नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से 25,000 रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया. वहीं उसके 2 साथी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का गौ तस्कर है, जिसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है.
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बदमाश की पहचान ताहिर के रूप में हुई है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 01 बाइक, अवैध शस्त्र व गौवध में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं. घायल बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. एडिशनल डीसीपी जोन प्रथम रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का गौ तस्कर है. वहीं इसके जो 2 साथी फरार हुए हैं उनका नाम इकरार और नावेद है, जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.