ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: झुग्गियों का डोर टू डोर किया जा रहा सर्वे - noida health department

नोएडा के सेक्टर 8 और 5 से 290 लोगों को कुछ दिनों पूर्व जहां क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया था. उसमें से 9 लोगों के कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन जिन क्षेत्रों से लोग को क्वारंटाइन सेंटर ले गया था. उन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एक बार फिर क्वारंटाइन सेंटर ले जाने का काम किया जा रहा है.

Corona positive report of 9 people has come in Noida
9 लोगों को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 7:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 8 और 5 से 290 लोगों को कुछ दिनों पूर्व जहां क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया था. उसमें से 9 लोगों के कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन जिन क्षेत्रों से लोग को क्वारंटाइन सेंटर ले गया था.

9 लोगों को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया

उन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एक बार फिर क्वारंटाइन सेंटर ले जाने का काम किया जा रहा है. आज करीब 100 के आसपास लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से क्वारंटाइन सेंटर लेजाकर उनकी जांच की जाएगी. वहीं आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर सर्वे करेगी. जिसकी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी.


डोर टू डोर सर्वे
सेक्टर 8 सेक्टर 5 और 9 से कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद से जिला प्रशासन कोरोना महामारी को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कमी छोड़ना नहीं चाह रहा है. जिसके तहत अब जिला प्रशासन स्वास्थ विभाग और आंगनबाड़ी की कार्यकत्रियों के माध्यम से डोर टू डोर झुग्गियों का सर्वे कराया जाएगा.

जहां टीम जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ ही विदेश से आए हैं या किसी विदेशी नागरिक से मिले हैं ,इस तरह की जानकारी लेकर प्रशासन को सौंपा जाएगा. डोर टू डोर सर्वे का काम नोएडा के सेक्टर 16, 17, 18, 4, 5, 8, 9 और सेक्टर 10 की झुग्गियों में किया जा रहा है.


आंगनबाड़ी कार्यकत्री और स्वास्थ्य कर्मी
प्रशासन से आंगनबाड़ी कार्यकत्री और स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों की कुल 35 लोगों की टीम बनाकर झुग्गियों में घर घर जाकर लोगों से खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में परेशानी सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर रिपोर्ट बनाई जाएगी और प्रशासन को सौंपी जाएगी.

जिसके आधार पर प्रशासन उन जगहों पर संदिग्ध होने पर टीम भेजेगा और लोगों को क्वारंटाइन सेंटर ले जाने की जांच करेगा. साथ ही जिन जगहों पर लोगों के स्वास्थ्य ठीक होंगे. उन्हें घरों में रहने का निर्देश दिया जाएगा.


प्रशासन की कार्यवाही
जिला प्रशासन जहां स्वास्थ्य और आंगनवाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे करा रहा है. वही जिन जगहों से लोग कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं, उन जगहों के आसपास में रहने वाले लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से क्वारंटाइन सेंटर ले जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी की जा रही है.

जैसा कि आज भी सेक्टर 8 से 100 के करीब लोगों को क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया. प्रशासन उन्हें संदेह के आधार पर ले गया है. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी को उनके घर पर छोड़ दिया जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 8 और 5 से 290 लोगों को कुछ दिनों पूर्व जहां क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया था. उसमें से 9 लोगों के कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन जिन क्षेत्रों से लोग को क्वारंटाइन सेंटर ले गया था.

9 लोगों को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया

उन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एक बार फिर क्वारंटाइन सेंटर ले जाने का काम किया जा रहा है. आज करीब 100 के आसपास लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से क्वारंटाइन सेंटर लेजाकर उनकी जांच की जाएगी. वहीं आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर सर्वे करेगी. जिसकी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी.


डोर टू डोर सर्वे
सेक्टर 8 सेक्टर 5 और 9 से कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद से जिला प्रशासन कोरोना महामारी को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कमी छोड़ना नहीं चाह रहा है. जिसके तहत अब जिला प्रशासन स्वास्थ विभाग और आंगनबाड़ी की कार्यकत्रियों के माध्यम से डोर टू डोर झुग्गियों का सर्वे कराया जाएगा.

जहां टीम जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ ही विदेश से आए हैं या किसी विदेशी नागरिक से मिले हैं ,इस तरह की जानकारी लेकर प्रशासन को सौंपा जाएगा. डोर टू डोर सर्वे का काम नोएडा के सेक्टर 16, 17, 18, 4, 5, 8, 9 और सेक्टर 10 की झुग्गियों में किया जा रहा है.


आंगनबाड़ी कार्यकत्री और स्वास्थ्य कर्मी
प्रशासन से आंगनबाड़ी कार्यकत्री और स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों की कुल 35 लोगों की टीम बनाकर झुग्गियों में घर घर जाकर लोगों से खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में परेशानी सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर रिपोर्ट बनाई जाएगी और प्रशासन को सौंपी जाएगी.

जिसके आधार पर प्रशासन उन जगहों पर संदिग्ध होने पर टीम भेजेगा और लोगों को क्वारंटाइन सेंटर ले जाने की जांच करेगा. साथ ही जिन जगहों पर लोगों के स्वास्थ्य ठीक होंगे. उन्हें घरों में रहने का निर्देश दिया जाएगा.


प्रशासन की कार्यवाही
जिला प्रशासन जहां स्वास्थ्य और आंगनवाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे करा रहा है. वही जिन जगहों से लोग कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं, उन जगहों के आसपास में रहने वाले लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से क्वारंटाइन सेंटर ले जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी की जा रही है.

जैसा कि आज भी सेक्टर 8 से 100 के करीब लोगों को क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया. प्रशासन उन्हें संदेह के आधार पर ले गया है. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी को उनके घर पर छोड़ दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.