नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार के बाद यूपी की योगी सरकार ने ये फैसला लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पहली से 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 14 से 22 मार्च तक बंद रहेंगे.
कोरोना पर सरकार की 'स्ट्राइक'
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी परिषदीय/ सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त/ अन्य बोर्ड के सभी विद्यालयों को 14 मार्च से 22 मार्च तक बंद किए जाने का निर्णय लिया है.
वहीं इस दौरान होने वाली सभी परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है. कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की परीक्षाएं अब 23 मार्च से 28 मार्च के बीच होंगी. साथ ही योगी आदित्यनाथ ने सभी स्कूलों में दो पोस्टर लगाने का आदेश दिया है. ताकि कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाई जा सके.