ETV Bharat / city

नोएडा एक्सप्रेस वे से गुजरा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर का काफिला

ग्रेटर नोएडा के नोएडा एक्सप्रेस वे स्थित महामाया फ्लाई ओवर से मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के पार्थिव शरीर का काफिला गुजरा. इसको देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 4:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. इसके बाद अखिलेश यादव मेदांता अस्पताल से पिता का पार्थिव शरीर लेकर सैफई के लिए निकल गए हैं. मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के पार्थिव शरीर का काफिला नोएडा एक्सप्रेस वे स्थित महामाया फ्लाई ओवर से गुजरा.

पार्थिव शरीर को देख भावुक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस पर फूल बरसाए. काफिले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, डिंपल यादव, उनके बच्चे और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव भी मौजूद रहें. इस दौरान लखनऊ में स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्य कार्यलाय पर पार्टी के झंडे को झुका दिया गया है.

Mulayam Singh Yadav

बता दें, मुलायम सिंह को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. अस्पताल में मुलायम सिंह की निगरानी खुद मेदांता समूह के निदेशक डॉ. नरेश कर रहे थे. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें नहीं बचाया जा सका और मुलायम ने सुबह 8.16 पर आखिरी सांस ली. जब से मुलायम सिंह यादव अस्‍पताल में भर्ती हुए थे तब से लगातार उनके समर्थक और प्रशंसक उनकी बेहतर सेहत के लिए पूजा-प्रार्थना कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता से पिता का पार्थिव शरीर लेकर सैफई के लिए निकले अखिलेश यादव

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव के साथ मेरी कई बातचीत हुई. घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था. उनका निधन मुझे पीड़ा देता है. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति."

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. इसके बाद अखिलेश यादव मेदांता अस्पताल से पिता का पार्थिव शरीर लेकर सैफई के लिए निकल गए हैं. मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के पार्थिव शरीर का काफिला नोएडा एक्सप्रेस वे स्थित महामाया फ्लाई ओवर से गुजरा.

पार्थिव शरीर को देख भावुक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस पर फूल बरसाए. काफिले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, डिंपल यादव, उनके बच्चे और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव भी मौजूद रहें. इस दौरान लखनऊ में स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्य कार्यलाय पर पार्टी के झंडे को झुका दिया गया है.

Mulayam Singh Yadav

बता दें, मुलायम सिंह को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. अस्पताल में मुलायम सिंह की निगरानी खुद मेदांता समूह के निदेशक डॉ. नरेश कर रहे थे. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें नहीं बचाया जा सका और मुलायम ने सुबह 8.16 पर आखिरी सांस ली. जब से मुलायम सिंह यादव अस्‍पताल में भर्ती हुए थे तब से लगातार उनके समर्थक और प्रशंसक उनकी बेहतर सेहत के लिए पूजा-प्रार्थना कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता से पिता का पार्थिव शरीर लेकर सैफई के लिए निकले अखिलेश यादव

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव के साथ मेरी कई बातचीत हुई. घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था. उनका निधन मुझे पीड़ा देता है. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति."

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.