नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : बिजली के बिल दोगुने आने से ग्रेटर नोएडा में लोगों के पसीने छूट रहे हैं. एकाएक बिजली का बिल अधिक आने से लोगों की हालत खराब है और अब लोग एनपीसीएल पर मनमानी आरोप लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि घर में पंखे और टीवी के अलावा कोई अन्य उपकरण ऐसा नहीं है, जिसके चलने से बिजली का बिल इतना ज्यादा बढ़ जाए.
बिल आया है तो देना ही पड़ेगा
उधर, सेक्टर गामा-2 में रहने वाली गृहिणी रूपा गुप्ता ने बताया है कि उनके घर मे पहले बिजली का बिल बहुत ही कम आता था, लेकिन अब वो ही बिल ज्यादा होकर आता है. कई बार हम सभी ने इकट्ठे होकर धरना भी दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
महिला सामजिक कार्यकर्ता भी है परेशान
एनपीसीएल की मनमानी से आम गृहणी ही नहीं बल्कि सभी परेशान हैं, क्योंकि बिजली का बिल पिछले काफी महीनों से ज्यादा आ रहा है. पिंकी त्रिपाठी ने बताया कि वो भी बिजली के मुद्दे पर कई बार विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर चुकी है, लेकिन कोई सुनता ही नहीं है. बिजली का बिल आया है तो देना तो पड़ेगा.