नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश RERA का महाकॉन्क्लेव 4 नवंबर को लखनऊ के इंदिरा गांधी कला प्रतिष्ठान में होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे. साथ ही केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहेंगे. RERA के महापर्व में भारत के हर राज्य से RERA के सदस्य एक साथ बैठकर RERA को और मजबूत करने को लेकर चर्चा करेंगे. इस कार्यक्रम में बिल्डर-बायर्स की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा होगी.
कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
यूपी RERA के चेयरमैन राजीव कुमार ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में रियल एस्टेट की चुनौतियों, फाइनेंसियल इंस्टिट्यूशन, RERA को मजबूती देना, रियल स्टेट से जुड़ी सरकारी एजेंसी और कंज्यूमर पर्सपेक्टिव पर चर्चा होगी.
करीब 1200 लोग लेंगे हिस्सा
रेरा के महापर्व में तकरीबन 1200 लोग हिस्सा लेंगे. होम बायर्स, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस, बिल्डर्स, डेवलपमेंट अथॉरिटी, एजुकेशन इंस्टीट्यूशन, सरकारी अधिकारी समेत कई मंत्रालयों के प्रतिनिधियों को इनविटेशन भेजा गया है.
उत्तर प्रदेश RERA पहली बार कर रहा कार्यक्रम
पहली बार उत्तर प्रदेश RERA इसकी मेजबानी कर रहा है. पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों में काम कर रहे RERA पदाधिकारी महाकॉन्क्लेव में शिरकत करेंगे. 4 नवम्बर को होने वाले महाकॉन्क्लेव में रियल स्टेट के चैलेंज, रियल स्टेट फाइनेंस, लीगल फ्रेमवर्क RERA और गवर्नमेंट एजेंसियों के बीच का तालमेल, कंजूमर पर्सपेक्टिव समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.