नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 अगस्त को नोएडा पहुंचेंगे, जहां वे कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि नोएडा के सेक्टर 39 में 400 बेडा का एक कोविड हॉस्पिटल तैयार किया गया है. इस अस्पताल को बिलगेट्स फाउंडेशन और टाटा ने CSR फंड के तहत बनाया है.
अस्पताल L1, L2 और L3 सुविधाओं से लैस है. यहां सामान और गंभीर मरीजों को भर्ती कर उपचार की सुविधा मिलेगी. हॉस्पिटल नोएडा प्राधिकरण के मदद से तैयार किया गया है. बताया गया है कि कोविड-19 हॉस्पिटल सभी सुविधाओं से लैस होगा.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
कुछ दिन पहले एसीएस हेल्थ अमित मोहन खुद कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. हॉस्पिटल का उद्घाटन 8 अगस्त को CM योगी करेंगे. कोविड हॉस्पिटल शुरू होने से शहरवासियों सौगात मिलेगी. हॉस्पिटल में माइल्ड पेशेंट और सीरियस पेशेंट दोनों के लिए व्यवस्था की गई है और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.