नई दिल्ली/नोएडा. सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में शुक्रवार को पथ विक्रेताओं को प्रमाण पत्र और पहचान पत्र दिया गया. इस दौरान कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह और नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी सहित कई लोग मौजूद रहे.
इस दौरान पहले फेज में 2472 पथ विक्रेताओं का ड्रा निकला, जिन्हें 60 स्थानों पर वेंडर जोन पॉलिसी के तहत दुकानें आवंटित की गई हैं. 1438 वनडे स्कोर भिंडर पॉलिसी के तहत पत्र दिए गए. कार्यक्रम में 20 नई कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया.
'सर उठाकर जीने का पल'
नोएडा विधायक पंकज सिंह ने बताया कि प्राधिकरण ने पथ विक्रेताओं को पत्र दिए गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अवसर सर उठाकर जीने का है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ नोएडा का सपना भी पूरा होगा.
'जल्द शुरू होंगे नए सर्वे'
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले फेज में पथ विक्रेताओं को चिन्हित कर प्रमाण पत्र दिए गए हैं. 7500 पथ विक्रेताओं को जनवरी तक वेंडर पॉलिसी के तहत दुकाने आवंटित की जाएंगी. साथ ही वेंडर पॉलिसी के तहत सर्वे कर जो बचे पथ विक्रेता हैं उन्हें भी दुकानें दी जाएंगी.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डोर टू डोर सर्विस के तहत 20 नए वाहनों को भी रवाना किया गया. डोर टू डोर सर्विस के तहत अब नोएडा अथॉरिटी के बेड़े में 200 वाहन हो गए हैं.