नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण केंद्र और राज्य सरकारों ने स्कूल-कॉलेज बंद कर रखे हैं, ऐसे में बच्चों को राहत देने और पढ़ाई शुरू करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने नया फार्मूला तैयार किया है. नई व्यवस्था के तहत बच्चे ऑड-ईवन के आधार पर स्कूल में जाएंगे. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर में स्कूल खुलने को लेकर जिला प्रशासन ने क्या सावधानियां बरता है, इसकी जानकारी जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने दी है.
ज़िलाधिकरी सुहास एलवाई ने जानकारी देते हुए बताया कि सेकेंडरी और हाईयर एजुकेशन संस्था हैं, वहां फिलहाल ऑनलाइन क्लास की जा रही है. बोर्ड एग्जाम के लिए दिशा निर्देश मिले हैं, तय गाइडलाइंस के मुताबिक काम किया जाएगा. डीएम ने स्पष्ट किया कि मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स और स्टेट गवर्नमेंट द्वारा जो दिशा निर्देश मिले हैं, उसी मुताबिक काम किया जा रहा और जो भी कार्य प्रतिबंधित हैं, उन्हें 31 मई तक छूट नहीं दी गई है.
शिक्षा व्यवस्था में होगा बदलाव
सीबीएसई ने फैसला किया है कि 15 जून के बाद से स्कूलों को खोल दिया जाएगा, लेकिन उसके लिए बड़े स्तर पर परिवर्तन किए जाएंगे. मसलन बच्चे ऑड-ईवन नंबर के पैटर्न पर स्कूल जाया करेंगे. इस सप्ताह में 1 बच्चे 3 दिन स्कूल जाकर क्लास करेंगे, बाकी 3 दिन में अपने घर पर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे.