ETV Bharat / city

यूपी कांग्रेस महासचिव वीरेंद्र गुड्डू सहित 7 पर धोखाधड़ी का केस दर्ज - Greater Noida Beta 2 Police Station

पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उस आधर पर कार्रवाई की जाएगी. मामले में अभी किसी प्रकार की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Virender Singh Guddu
Virender Singh Guddu
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 7:16 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: बीटा-2 थाने में यूपी कांग्रेस के महासचिव वीरेंद्र सिंह गुड्डू सहित 7 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. यह एफआईआर कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई है. इसमें यूपी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सहित सात लोगों पर ग्रेटर नोएडा लुकसर में फर्जी तरीके से जमीन बेचने का आरोप है. कांग्रेस नेता पर आरोप है कि एक ही जमीन को कई लोगों बेचा गया.

बीटा-2 थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी

कोर्ट के माध्यम से दर्ज हुई एफआईआर

अब कोर्ट के माध्यम से दिल्ली के रहने वाले योगेश गुप्ता ने ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा टू में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह गुड्डू सहित सात लोगों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़ित योगेश गुप्ता का कहना है कि प्रॉपर्टी खरीदने के संबंध में उनकी वीरेंद्र सिंह गुड्डू से 2007 में मुलाकात हुई. शिकायतकर्ता के मुताबिक वीरेंद्र सिंह गुड्डू ने अच्छी प्रॉपर्टी दिलाने की बात कहते हुए 2008 में ग्रेटर नोएडा में मुलाकात की. यहां योगेश की परमिंदर उर्फ पम्मी से भी मुलाकात करवाई गई.

बिकने के बाद दोबारा किसी और को बेच दी जमीन

इस दौरान परमिंदर उर्फ पम्मी ने बताया कि लकसर में कुछ आवासीय और कृषि भूमि है. यह भविष्य में काफी लाभदायक रहेगी. इसके बाद योगेश ने जमीन खरीदने के लिए पैसा और चेक दिए. यह जमीन योगेश गुप्ता और शुभम गुप्ता के नाम होनी थी. शिकायतकर्ता के मुताबिक जमीन को मेरे नाम करवाने के बावजूद वह जमीन किसी और को दोबारा उक्त लोगों ने बेच दी. जब पैसे वापस मांगे तो ये टालमटोल करने लगे.

अभी नहीं हुई गिरफ्तारी

एफआईआर में वीरेंद्र सिंह गुड्डू, परमिंदर कुमार उर्फ पम्मी, फिरे, अरविंद, प्रदीप सिंह, महकार सिंह और सोनू भाटी नामजद किए गए हैं. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है कि जांच में जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मामले में अभी किसी प्रकार की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: बीटा-2 थाने में यूपी कांग्रेस के महासचिव वीरेंद्र सिंह गुड्डू सहित 7 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. यह एफआईआर कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई है. इसमें यूपी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सहित सात लोगों पर ग्रेटर नोएडा लुकसर में फर्जी तरीके से जमीन बेचने का आरोप है. कांग्रेस नेता पर आरोप है कि एक ही जमीन को कई लोगों बेचा गया.

बीटा-2 थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी

कोर्ट के माध्यम से दर्ज हुई एफआईआर

अब कोर्ट के माध्यम से दिल्ली के रहने वाले योगेश गुप्ता ने ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा टू में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह गुड्डू सहित सात लोगों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़ित योगेश गुप्ता का कहना है कि प्रॉपर्टी खरीदने के संबंध में उनकी वीरेंद्र सिंह गुड्डू से 2007 में मुलाकात हुई. शिकायतकर्ता के मुताबिक वीरेंद्र सिंह गुड्डू ने अच्छी प्रॉपर्टी दिलाने की बात कहते हुए 2008 में ग्रेटर नोएडा में मुलाकात की. यहां योगेश की परमिंदर उर्फ पम्मी से भी मुलाकात करवाई गई.

बिकने के बाद दोबारा किसी और को बेच दी जमीन

इस दौरान परमिंदर उर्फ पम्मी ने बताया कि लकसर में कुछ आवासीय और कृषि भूमि है. यह भविष्य में काफी लाभदायक रहेगी. इसके बाद योगेश ने जमीन खरीदने के लिए पैसा और चेक दिए. यह जमीन योगेश गुप्ता और शुभम गुप्ता के नाम होनी थी. शिकायतकर्ता के मुताबिक जमीन को मेरे नाम करवाने के बावजूद वह जमीन किसी और को दोबारा उक्त लोगों ने बेच दी. जब पैसे वापस मांगे तो ये टालमटोल करने लगे.

अभी नहीं हुई गिरफ्तारी

एफआईआर में वीरेंद्र सिंह गुड्डू, परमिंदर कुमार उर्फ पम्मी, फिरे, अरविंद, प्रदीप सिंह, महकार सिंह और सोनू भाटी नामजद किए गए हैं. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है कि जांच में जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मामले में अभी किसी प्रकार की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Last Updated : Jul 7, 2020, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.