नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले में एक नामी-गिरामी स्कूल के प्रबंधक और उनके बेटे द्वारा एक व्यक्ति को सरकारी जमीन दिखाकर 6 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की गई है. इस संबंध में नोएडा के थाना सेक्टर 20 पर पीड़ित व्यक्ति द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमें पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर स्कूल के प्रबंधक सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है मामले की जांच की जा रही है.
8 लोग, 6 करोड़ 35 लाख की ठगी
नोए़डा के सेक्टर 20 थाने में मेरी गोल्ड स्कूल के मालिक और बेटे के खिलाफ 6 करोड़ 35 लाख की ठगी करने पर केस दर्ज किया गया है. यह मुकदमा एक्सपोर्ट कारोबारी की शिकायत पर दर्ज किया गया था. उस कारोबारी को चेक बाउंस होने पर शक हुआ था. थाने पर मुकदमा पीड़ित हेमंत कुमार आहूजा द्वारा लिखवाया गया है जो गुड़गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मोहित शर्मा ,विक्रम शर्मा ,मृदुला शर्मा ,सुनीत सभरवाल, नवनीत शर्मा, एम वेंकट सुब्रमण्यम, गार्गी शर्मा एक अन्य सहित आठ लोग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:- नोएडा: कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर चालान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
बाप, बेटा और लूट
मेरीगोल्ड स्कूल के प्रबंधक और उनके बेटे सहित आठ लोगों के खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में डीसीपी जोन प्रथम राजेश यश ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर 420, 406, 467, 468, 120b और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है, अभी तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।