नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्धनगर जिले में 25 जनवरी को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने 26 जनवरी को दोनों ही मामलों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनसे दोनों कारों को भी बरामद कर लिया है.
पहले मामले को बीटा 2 थाना पुलिस ने सुलझाया है. कार और नगदी लूटने वाले दनकौर के रहने वाले आरोपी सचिन भाटी को गिरफ्तार कर उसके पास से गाड़ी और मोबाइल बरामद किया है. उसका साथी फरार होने में कामयाब हो गया है.
पीड़ित के मुताबिक, बाइक सवार आरोपी उसकी गाड़ी का पीछा करते हुए रोक लेते हैं और जेब से करीब 10 हजार रुपये लूट लेते हैं. जब वो कार लूटने की कोशिश करते हैं तो पीड़ित ने कार की चाभी को सड़क किनारे फेंक दिया, जिस कारण उसकी कार नहीं लूट पाए. वारदात के समय आरोपियों का मोबाइल फोन छूट गया था. आरोपी वही मोबाइल लेने के लिए घटनास्थल पहुंचा हुआ था. पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
दूसरे मामला नोएडा के फेस-2 थाना पुलिस ने सुलझाया है. उसने कार लूट की घटना के आरोपी नितेश भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से सफेद रंग की महेंद्रा कार और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है.
पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी महेंद्रा XUV-500 बेचने के लिए OLX पर पोस्ट की थी, जिसके बाद एक व्यक्ति से मुलाकात हुई. वह टेस्ट ड्राइव के लिए आया हुआ था. उसने पीड़ित को उतारकर टेस्ट ड्राइव ली और फरार हो गया. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.