नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध हालत में कैब चालत की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कैब चालक के साथ किराए को लेकर मारपीट की गई. उसके बाद सवारी कैब चालक को घायल अवस्था में छोड़ कर फरार हो गए. बादलपुर थाना पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया था. भर्ती जहां उसे मृत घोषित कर दिया जाता है.
कैब चालक की पीट-पीटकर हत्या
ग्रेटर नोएडा में हाई-वे पर कैब के अंदर घायल अवस्था में सुबह एक कैब चालक मिला था. बताया जा रहा है कि दिल्ली से कैब बुक कराई गई थी. उसके बाद किराए को लेकर मारपीट हुई थी. बुक करने वाले सवारियों ने चालक के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद वो बुरी तरह से घायल हो गया था. चालक को घायल करने के बाद वो मौके से फरार हो गए.
कैब ड्राइवर की हॉस्पिटल में हुई है मौत
इसकी जानकारी जब स्थानीय पुलिस को मिली, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया जाता है. कोरोना काल में जहां पहले क्राइम कंट्रोल में था और घटनाएं कम हो रही थी. वहीं अब जहां सरकार ने लोगों को राहत दी और काम धंधा खोलने की अनुमति दी, तो अब लूट हत्या जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.