नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: बायर्स ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की टेक जोन 4 एलिगेंट विले में जमकर हंगामा किया. बायर्स का आरोप है कि एलीगेंट विले बिल्डर ने कई फ्लैट दो बार बेचे हैं. साथ ही उन्होंने सोसायटी में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने की बात कही. निवासियों ने नेफोमा बैनर तले प्रदर्शन किया.
बिल्डर की अनदेखी से परेशान बायर्स
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खां ने बताया कि आधी अधूरी सुविधाओं के बीच बिल्डर ने बायर्स को रहने के लिए फ्लैट दे दिए है. बिल्डर ने मानकों की अनदेखी की है, बिल्डर बायर्स की अनदेखी करता है. सोसायटी में सिक्योरिटी के नाम पर धोखा किया जा रहा है. ये जगह चोरों का अड्डा बन गई है. चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन ना तो बिल्डर की तरफ से सख्त कदम उठाए गए और ना पुलिस कार्रवाई कर रही है.
'सिक्योरिटी के नाम पर खानापूर्ति'
बायर हेमंत सिंह ने बताया कि उन्होंने साल 2018 में फ्लैट खरीदा थी. जुलाई में फ्लैट में शिफ्ट हुए, लेकिन नवंबर में पता चला कि उनका फ्लैट दो बार बिक चुका है. बिल्डर महज अश्वासन दे रहा है. जनवरी में फ्लैट में चोरी हुई, लेकिन अभी तक उस पर भी कार्रवाई नहीं हुई है. बिल्डर से सीसीटीवी के बारे में जानकारी ली तो पता चला की कैमरा बंद है.
'आधा अधूरा काम पूरा करने की मांग'
एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों निवासियों ने एलिगेंट विले सोसायटी के गेट पर धरना प्रदर्शन किया और मांग की कि बिल्डर समस्याओं का समाधान करे और निवासियों की बात सुने. सोसायटी का आधा अधूरा काम पूरा करने की मांग की गई.