नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के 38-ए स्थित जीआईपी मॉल के पार्किंग शुल्क को लेकर टोल प्लाजा के कर्मचारी से हुए विवाद के बाद दबंगों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की और बैरियर को तोड़ कर कार को बाहर निकाल ले गए. विरोध करने पर मारपीट भी की गई.
दबंगो ने बैरियर तोड़ा
नोएडा के सबसे मशहूर मॉल जीआईपी के गेट नंबर-11 पर एक व्यक्ति की पार्किंग शुल्क को लेकर टोल प्लाजा के कर्मचारी से बहस हो गई. जिसके बाद व्यक्ति दबंगई दिखाते हुए टोल कर्मचारी की कुर्सी को घसीटकर ले गया. वहीं उसके साथी ने बैरियर को तोड़ दिया है. ये हरकतें यहीं तक नहीं रुकी. इसके बाद दबंगों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की.
वारदात सीसीटीवी में कैद
पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊपर क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे. उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.