नई दिल्ली/नोएडा: गाज़ियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बयान पर बीएसपी सांसद श्याम सिंह यादव ने पलटवार किया है. श्याम सिंह यादव ने कहाकि उन्होंने बगैर सोचे समझे बयान दिया ताकि सुर्खियों में रह सके, ये बयान हिन्दू-मुस्लिम के बीच की खाई को गहराती है.
बता दें कि नंदकिशोर गुर्जर ने इस बार बकरीद को लेकर बकरे की बली न देकर बच्चों की बली देने की बात कही है. जिसे लेकर जौनपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उनका बयान विवादास्पद है. विधायक स्तर के नेता को इस तरीके के बयान शोभा नहीं देते. पार्टी आलाकमान को मामले में संज्ञान लेते हुए विधायक पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि सभी धर्मों के बीच अमन-चैन कायम रहे. बीएसपी सांसद ने कहा कि इस तरीके के बयान सुर्खियों में आने के लिए दिए जाते हो और बीजेपी नेता इसमें सफल भी रहते हैं.
'यूपी में अधिकारी फोन नहीं उठाते'
बसपा सांसद श्याम सिंह ने कहा कि यूपी में क्राइम चरम पर है. अधिकारी फोन नहीं उठाते, जनता परेशान है. यूपी के पुलिस अधिकारी और एग्जीक्यूटिव अधिकारी आम जनता का फोन कभी नहीं उठाते. अधिकारी सिर्फ साथी, मित्रों और दलालों का फोन उठाते हैं जिनसे उनका काम बनता है. ऐसे में सरकार को सोचना चाहिए और अधिकारियों को निर्देश दें कि आम जनता का फोन उठाएं जिससे 50% समस्याएं का समाधान होना शुरू हो जाएगा.