नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा पुलिस ने अपनी साली से रेप के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी पत्नी के काम पर चले जाने के बाद साली से जबरन दुष्कर्म करता था. पुलिस ने आरोपी को बरौला इलाके से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. आरोप है कि वह साली को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था.
मंगलवार को 19 वर्षीय पीड़िता ने सेक्टर-49 थाने में जीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रियतेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी राजेश एस ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता के साथ पहले भी कई बार छेड़छाड़ की थी. जिसकी शिकायत पीड़िताने किसी से नहीं की. लोकिन जब पीड़िता के साथ जीजा ने दुष्कर्म किया तो उसने थाने पर सूचना लिखित रूप में दी.
इसे भी पढ़ें : तीन साल में कई बड़े अग्निकांड देख चुकी दिल्ली, नहीं लिया कोई सबक
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराने के बाद आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है.