नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में एक जीजा कथित रूप से अपनी नाबालिग साली के साथ पिछले 10 महीने से लगातार रेप कर रहा था. वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था. पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी हुई, आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस ने धारा 376/313 आईपीसी 3/4 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत वांछित काे गिरफ्तार किया.
जीजा द्वारा अपनी नाबालिग साली के साथ रेप किए जाने के मामले में हुई गिरफ्तारी के संबंध में नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त द्वार अपनी साली जिसकी उम्र-16 वर्ष है को डरा धमका कर अप्रैल 2021 से दुष्कर्म कर रहा था. गर्भ ठहरने पर गर्भपात भी करवाया था. दुष्कर्म का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था.
इसे भी पढ़ेंः नाेएडा में कार से पीछा कर छेड़छाड़ करने के आराेप में आईटी कंपनी का मालिक गिरफ्तार