नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से नोएडा में BPCL (भारतीय पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) ने ऑनलाइन डीजल की सुविधा शुरू की है. खास बात ये है कि पहली बार दिल्ली एनसीआर में इस तरह की सुविधा शुरू की गई है.
उद्योंगों को होगा फायदा
क्वालिटी और क्वांटिटी का खास खयाल रखा गया है. ये सुविधा खास तौर पर इंडस्ट्री, मॉल और फैक्टरियों के लिए की गई है. फिलहाल नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ही यह ऑनलाइन डीजल की सुविधा मिलेगी.
ऑनलाइन ट्रांजक्शन की सुविधा
BPCL के एरिया सेल्स मैनेजर कार्तिक कुमार ने बताया कि डोर टू डोर की सुविधा शुरू की गई है. ऐप से ऑनलाइन डीजल आर्डर कर उसमें डिटेल जैसे लोकेशन, डीजल की मात्रा सहित सभी देनी होगी. आर्डर डिलीवर होने पर पैसे देने या ऑनलाइन ट्रांजक्शन की सुविधा भी मौजूद है.
ऑनलाइन डीजल के लिए पेमेंट की सुविधा UPI, डेबिट कार्ड, NEFT, RTGs से करने की सुविधा की गई है।