नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पतंजलि आयुर्वेदिक कंपनी के सामने से एक बाइक चोरी हो गई. कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी वारदात कैद हो गई.
पीड़ित ने बताया कि वो कंपनी में काम करता है और रोजाना की तरह अपनी बाइक कंपनी के सामने स्टैंड पर लगाता है, लेकिन आज जब वो कंपनी से काम करके वापस लौट रहा था तो उसे वहां पर अपनी बाइक नहीं मिली.
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
बाइक चुराने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ने जब कंपनी में अपनी बाइक चोरी की शिकायत की तो सीसीटीवी कैमरे में 2 चोर बाइक ले जाते हुए दिखाई दिए. पीड़ित ने मामले की शिकायत कासना कोतवाली में दर्ज करा दी है.