नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 70 बसाई गांव में भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. बिना अनुमति के ही भीम आर्मी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया. इसको लेकर पुलिस सेंट्रल ज़ोन DSP हरीश चंद्र ने कहा पुलिस के तरफ से कोई परमिशन नहीं दी गई थी. गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के चलते मनोरंजन के साथ-साथ किसी भी सामूहिक कार्यक्रम पर रोक लगी है. ऐसे में आज काशीराम जयंती पर गौतमबुद्ध नगर में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर अपनी नई पार्टी की घोषणा करने पहुंचे.
'कार्यक्रम का ताला खुला'
बता दें नोएडा सेक्टर 71 के पास बने अशोका व्हाइट फॉर्म पर भीम आर्मी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान भीम आर्मी प्रमुख पार्टी के नाम, मेनिफेस्टो और आगे की योजना का ऐलान करने वाले थे, लेकिन पुलिस ने इस स्थल पर ताला जड़कर एक नोटिस लगा दिया था और नोटिस में लिखा गया है कि कोरोना वायरस के चलते हैं कहीं भी पब्लिक मीटिंग या किसी तरीके का कोई कार्यक्रम नहीं किया जा सकता है. लेकिन कुछ ही समय बाद सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद होने लगे जिसके बाद बढ़ती भीड़ को देखते हुए कार्यक्रम स्थल का ताला खोल दिया गया.
पार्टी के नाम का हुआ ऐलान
सैकड़ों की संख्या में आगरा, एटा, अलीगढ़, हरिद्वार सहित कई राज्यों से कार्यकर्ता कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. काशीराम जयंती के मौके पर भीम आर्मी प्रमुख ने पार्टी के नाम का ऐलान किया साथ ही मैनिफेस्टो और आगे की योजना का ऐलान भी किया गया. लेकिन इस कार्यक्रम की वजह से भीम आर्मी प्रमुख समेत कई लोगों पर कार्रवाई हो सकती है.