ETV Bharat / city

चिल्ला बॉर्डरः भानु गुट के प्रदेश अध्यक्ष योगेश सिंह की भूख हड़ताल खत्म - योगेश सिंह ने तोड़ा भूख हड़ताल

भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह पिछले 5 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे. काफी मान मनौव्वल के बाद गुरुवार को अखंड रामायण करने वाले बाबा के निवेदन पर प्रदेश अध्यक्ष ने अपना भूख हड़ताल समाप्त किया. प्रदेश अध्यक्ष ने बाबा के हाथ से जूस पिया और मजबूती के साथ प्रदर्शन करने की बात कही.

bhanu state president yogesh singh broke hunger strike
भानु गुट के प्रदेश अध्यक्ष योगेश सिंह ने तोड़ा भूख हड़ताल
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 6:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः पिछले 16 दिन से नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं पिछले 5 दिनों से किसान यूनियन भानु के प्रदेश अध्यक्ष योगेश सिंह भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे, जिसने गुरुवार देर शाम जूस पीकर भूख हड़ताल खत्म किया. किसानों का मानना है कि खा-पीकर मजबूत होंगे और फिर प्रदर्शन करते हुए अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे.

योगेश सिंह की भूख हड़ताल खत्म.

किसानों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें कि किसान यूनियन भानु गुट में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के बीच मनमुटाव होने की भी सूचना मिल रही है. भूख हड़ताल समाप्त करने और राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथ से जूस पीने की जब बात सामने आई, तो बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष ने साफ मना कर दिया और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथ से नहीं बाबा जी के हाथ से जूस पी लूंगा, वरना भूख हड़ताल जारी रखूंगा.

भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहां कि हम अपनी लड़ाई अंतिम दम तक लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि भूख हड़ताल खत्म किया गया है, लेकिन जबतक मांगे नहीं मानी जाती धरना चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारे संगठन को अगर किसी के द्वारा समर्थन किया जा रहा है, तो उसका स्वागत है.

उन्होंने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई हम अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे. वहीं आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं, सभी निराधार हैं. चिल्ला बॉर्डर पर अगर मांगे नहीं मानी गई, तो हम आगे दिल्ली के जंतर-मंतर तक जाने के लिए मजबूर होंगे और सरकार को हमारी मांगे माननी पड़ेगी.

नई दिल्ली/नोएडाः पिछले 16 दिन से नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं पिछले 5 दिनों से किसान यूनियन भानु के प्रदेश अध्यक्ष योगेश सिंह भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे, जिसने गुरुवार देर शाम जूस पीकर भूख हड़ताल खत्म किया. किसानों का मानना है कि खा-पीकर मजबूत होंगे और फिर प्रदर्शन करते हुए अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे.

योगेश सिंह की भूख हड़ताल खत्म.

किसानों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें कि किसान यूनियन भानु गुट में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के बीच मनमुटाव होने की भी सूचना मिल रही है. भूख हड़ताल समाप्त करने और राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथ से जूस पीने की जब बात सामने आई, तो बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष ने साफ मना कर दिया और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथ से नहीं बाबा जी के हाथ से जूस पी लूंगा, वरना भूख हड़ताल जारी रखूंगा.

भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहां कि हम अपनी लड़ाई अंतिम दम तक लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि भूख हड़ताल खत्म किया गया है, लेकिन जबतक मांगे नहीं मानी जाती धरना चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारे संगठन को अगर किसी के द्वारा समर्थन किया जा रहा है, तो उसका स्वागत है.

उन्होंने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई हम अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे. वहीं आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं, सभी निराधार हैं. चिल्ला बॉर्डर पर अगर मांगे नहीं मानी गई, तो हम आगे दिल्ली के जंतर-मंतर तक जाने के लिए मजबूर होंगे और सरकार को हमारी मांगे माननी पड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.