नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के पैरा माउंट सोसायटी में दंपति से मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में सामने आया है कि तेज गाड़ी चलाने के लिए बोलने पर युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट की.
वहीं ये पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं वीडियो फुटेज में कुछ युवक लगातार एक व्यक्ति को पीट रहे हैं. वहीं पिटाई के दौरान पुलिस की गाड़ी भी मौके पर मौजूद रही लेकिन एक भी पुलिसकर्मी बचाने नहीं आया. वहीं इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
ये है मामला
बता दें कि रविवार देर रात पैरामाउंट सोसायटी में वाहन को तेज गति में चलाने की बात पर आकाश और रोहित की सोसायटी में रहने वाले भूपेंद्र उपाध्याय के साथ कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि आकाश व रोहित ने भूपेंद्र को बुरी तरह पीट डाला. फिलहाल पीड़ित भूपेंद्र उपाध्याय की शिकायत पर आकाश व रोहित की गिरफ्तारी कर ली गई है.