ETV Bharat / city

2022 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी आजाद समाज पार्टी: चंद्रशेखर आजाद - noida

राजनीतिक पार्टी के ऐलान के बाद चंद्रशेखर ने ऐलान किया कि वो यूपी के साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और बेरोजगार युवाओं को मौका देंगे. बता दें पार्टी का राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में होगा.

Azad Samaj Party will contest 2022 assembly elections
Azad Samaj Party will contest 2022 assembly elections
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 7:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर ने राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया. पार्टी का नाम आजाद समाज पार्टी रखा गया है. कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर को नई गठित पार्टी का सर्व सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया है.

विधानसभा चुनाव लड़ेगी आजाद समाज पार्टी

राजनीतिक पार्टी के ऐलान के बाद चंद्रशेखर ने ऐलान किया कि वो यूपी के साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और बेरोजगार युवाओं को मौका देंगे. बता दें पार्टी का राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में होगा.

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर ने बताया कि सरकार ने हालात पैदा किए इसलिए पार्टी का गठन किया गया है. आरक्षण, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, नागरिकता और अर्थव्यवस्था पर सभी जगह सरकार फेल है. मौजूदा सरकार तानाशाही एजेंडे को लोगों पर थोप रही है और अगर एजेंडे के खिलाफ कोई भी व्यक्ति जाता है तो उस पर जबरन कार्रवाई की जाती है. ऐसे में राजनीतिक दल बनाकर लड़ाई लड़ी जाएगी.

'मायावती के बयान पर पलटवार'

बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने पलटवार करते हुए कहा कि बाबा साहब के नाम पर बिल्कुल नहीं भड़कना है, क्योंकि उनकी विचारधारा समता, समानता और भाईचारा होना चाहिए और भीम राव अम्बेडकर के संविधान को लागू करना एजेंडा है.


'2022 में सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव'

राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि बहुजन समाज के पास खुद का 85% वोटर है. ऐसे में उन्हें किसी की भी जरूरत नहीं है. आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐलान किया कि साल 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर चुनाव पार्टी लड़ेगी.


'एनपीआर का करेंगे विरोध'

चंद्रशेखर ने साफ करते हुए कहा कि वह एनपीआर के पक्ष में नहीं है और एक-एक कार्यकर्ता सहित सभी लोगों को एनपीआर के बारे में जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि एनपीआर को होने ही नहीं देंगे. एनपीआर के नाम पर सरकार जो षड्यंत्र कर रही है उसको होने नहीं देंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर ने राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया. पार्टी का नाम आजाद समाज पार्टी रखा गया है. कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर को नई गठित पार्टी का सर्व सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया है.

विधानसभा चुनाव लड़ेगी आजाद समाज पार्टी

राजनीतिक पार्टी के ऐलान के बाद चंद्रशेखर ने ऐलान किया कि वो यूपी के साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और बेरोजगार युवाओं को मौका देंगे. बता दें पार्टी का राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में होगा.

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर ने बताया कि सरकार ने हालात पैदा किए इसलिए पार्टी का गठन किया गया है. आरक्षण, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, नागरिकता और अर्थव्यवस्था पर सभी जगह सरकार फेल है. मौजूदा सरकार तानाशाही एजेंडे को लोगों पर थोप रही है और अगर एजेंडे के खिलाफ कोई भी व्यक्ति जाता है तो उस पर जबरन कार्रवाई की जाती है. ऐसे में राजनीतिक दल बनाकर लड़ाई लड़ी जाएगी.

'मायावती के बयान पर पलटवार'

बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने पलटवार करते हुए कहा कि बाबा साहब के नाम पर बिल्कुल नहीं भड़कना है, क्योंकि उनकी विचारधारा समता, समानता और भाईचारा होना चाहिए और भीम राव अम्बेडकर के संविधान को लागू करना एजेंडा है.


'2022 में सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव'

राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि बहुजन समाज के पास खुद का 85% वोटर है. ऐसे में उन्हें किसी की भी जरूरत नहीं है. आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐलान किया कि साल 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर चुनाव पार्टी लड़ेगी.


'एनपीआर का करेंगे विरोध'

चंद्रशेखर ने साफ करते हुए कहा कि वह एनपीआर के पक्ष में नहीं है और एक-एक कार्यकर्ता सहित सभी लोगों को एनपीआर के बारे में जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि एनपीआर को होने ही नहीं देंगे. एनपीआर के नाम पर सरकार जो षड्यंत्र कर रही है उसको होने नहीं देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.