ETV Bharat / city

ऑटो एक्सपो: ये डिवाइस कार में लगी हुई हो तो चोर नहीं कर सकेंगे चोरी - car

कार निर्माता कंपनी अपनी नई टेक्नोलॉजी की भी प्रदर्शनी कर रही हैं. ऑटो एक्सपो की थीम "क्लीन और ग्रीन फ्यूल एनर्जी" रखी गई है. जिसकी वजह से सबसे अधिक जोर इलेक्ट्रिक वाहनों पर दिया जा रहा है.

Auto Expo 2020 begins at Indian Expo Center & Mart
इंडियन एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ऑटो एक्सपो 2020 का आगाज़
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 4:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के इंडियन एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ऑटो एक्सपो 2020 का आगाज़ हुआ. 16 ऑटो मोबाइल कंपनियां अपने 70 वाहनों को पेश करेंगी. साथ ही फ्यूचर कॉन्सेप्ट कार भी पेश की गई. लेकिन वाहनों की लॉन्चिंग के साथ ही इस बार खास तौर पर सिक्योरिटी डिवाइस देखने को मिली है. यानी कार के मॉनीटिरिंग घर बैठे कर सकते हैं.

इंडियन एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ऑटो एक्सपो 2020 का आगाज़

ट्रिक और टेल के फाउंडर प्रांशु ने बताया कि दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए स्मार्ट डिवाइस लॉन्च की है. डिवाइस में 4G सिस्टम लगा है. कार स्टार्ट करते ही स्मार्ट डिवाइस एक्टिव हो जाता है. डिवाइस की मदद से घर में रखी हार्ड ड्राइव, मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप में उससे डायरेक्ट कनेक्ट कर कार में सुना जा सकता है. स्मार्ट डिवाइस की मदद से जीओ फेंसिंग, लाइव ट्रैकिंग, ओवरस्पीडिंग अलर्ट सहित कार पर निगरानी घर बैठे की जा सकती है.

वाईस प्रेजिडेंट अमित ने बताया कि ट्रिक एंड ट्रेक डिवाइड की मदद से घर बैठे कार पर नज़र रखी जा सकती है. फ्रेंड्स के साथ ट्रिप शेयर करना, कितने किमी. कार चली, रूट और कार की स्पीड सभी चीजों पर नज़र रखी जा सकती है. डिवाइड मार्केट में अवेलेबल है. डिवाइस की खास बात ये है कि अगर कार चोरी होती है तो उसे घर बैठे इममोबिलाइज (इंजन ऑफ) कर सकते हैं और कार की कर्रेंट लोकेशन की मदद से उस तक आसानी से पहुंच सकते हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के इंडियन एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ऑटो एक्सपो 2020 का आगाज़ हुआ. 16 ऑटो मोबाइल कंपनियां अपने 70 वाहनों को पेश करेंगी. साथ ही फ्यूचर कॉन्सेप्ट कार भी पेश की गई. लेकिन वाहनों की लॉन्चिंग के साथ ही इस बार खास तौर पर सिक्योरिटी डिवाइस देखने को मिली है. यानी कार के मॉनीटिरिंग घर बैठे कर सकते हैं.

इंडियन एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ऑटो एक्सपो 2020 का आगाज़

ट्रिक और टेल के फाउंडर प्रांशु ने बताया कि दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए स्मार्ट डिवाइस लॉन्च की है. डिवाइस में 4G सिस्टम लगा है. कार स्टार्ट करते ही स्मार्ट डिवाइस एक्टिव हो जाता है. डिवाइस की मदद से घर में रखी हार्ड ड्राइव, मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप में उससे डायरेक्ट कनेक्ट कर कार में सुना जा सकता है. स्मार्ट डिवाइस की मदद से जीओ फेंसिंग, लाइव ट्रैकिंग, ओवरस्पीडिंग अलर्ट सहित कार पर निगरानी घर बैठे की जा सकती है.

वाईस प्रेजिडेंट अमित ने बताया कि ट्रिक एंड ट्रेक डिवाइड की मदद से घर बैठे कार पर नज़र रखी जा सकती है. फ्रेंड्स के साथ ट्रिप शेयर करना, कितने किमी. कार चली, रूट और कार की स्पीड सभी चीजों पर नज़र रखी जा सकती है. डिवाइड मार्केट में अवेलेबल है. डिवाइस की खास बात ये है कि अगर कार चोरी होती है तो उसे घर बैठे इममोबिलाइज (इंजन ऑफ) कर सकते हैं और कार की कर्रेंट लोकेशन की मदद से उस तक आसानी से पहुंच सकते हैं.

Intro:ग्रेटर नोएडा के इंडियन एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ऑटो एक्सपो 2020 का आगाज़ हुआ। 16 ऑटो मोबाइल कंपनियां अपने 70 वाहनों को पेश करेंगी साथ ही फ्यूचर कॉन्सेप्ट कार भी पेश की लेकिन वाहनों की लॉन्चिंग के साथ ही इस बार खास तौर पर सिक्योरिटी डिवाइस देखने को मिली है। यानी कार के मॉनीटिरिंग घर बैठे कर सकते हैं।




Body:ट्रिक और टेल के फाउंडर प्रांशु ने बताया कि दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए स्मार्ट डिवाइस लॉन्च की है। डिवाइस में 4G सिस्टम लगा है। कार स्टार्ट करते ही स्मार्ट डिवाइस एक्टिव हो जाता है। डिवाइस की मदद से घर में रखी हार्ड ड्राइव, मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप में उससे डायरेक्ट कनेक्ट कर कार में सुना जा सकता है। स्मार्ट डिवाइस की मदद से जीओ फेंसिंग, लाइव ट्रैकिंग, ओवरस्पीडिंग अलर्ट सहित कार पर निगरानी घर बैठे की जा सकती है।

वाईस प्रेजिडेंट अमित ने बताया कि ट्रिक एंड ट्रेक डिवाइड की मदद से घर बैठे कार पर नज़र रखी जा सकती है। फ्रेंड्स के साथ ट्रिप शेयर करना, कितने किमी. कार चली, रूट और कार की स्पीड सभी चीजों पर नज़र रखी जा सकती है। डिवाइड मार्केट में अवेलेबल है। डिवाइस की खास बात ये है कि अगर कार चोरी होती है तो उसे घर बैठे इममोबिलाइज (इंजन ऑफ) कर सकते हैं और कार की कर्रेंट लोकेशन की मदद से उस तक आसानी से पहुंच सकते हैं।


Conclusion:कार निर्माता कंपनी अपनी नई टेक्नोलॉजी की भी प्रदर्शनी कर रही। ऑटो एक्सपो की थीम "क्लीन और ग्रीन फ्यूल एनर्जी" रखी गई है। जिसकी वजह से सबसे अधिक जोर इलेक्ट्रिक बानो पर दिया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.