नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2020 की शुरुआत हो चुकी है. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को ऑटो एक्सपो में पहुंचे. उन्होंने एक्सपो में दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया.
उद्घाटन के दौरान गडकरी ने एक्सपो में मौजूद लोगों को संबोधित किया. संबोधन में उन्होंने कहा कि अपना देश ई वाहनों के निर्माण से ही सबसे आगे निकलेगा. उन्होंने आगे कहा कि अब ऑटोमोबाइल की तरक्की से ही देश की तरक्की संभव है.
'दो हजार से ज्यादा खोले जाएंगे पेट्रोल पंप'
उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया. उन्होंने ऑटोमोबाइल कंपनियों को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सरकार आने वाले साल में दो हजार से ज्यादा पेट्रोल पंप खोलने का लक्ष्य रख रही है. उन पेट्रोल पंपों में डीजल में 15℅ मेथेनॉल मिला कर बेचा जाएगा ताकि प्रदूषण कम हो सके.
नई गाड़ियों की जानकारी
नितिन गडकरी ने ऑटो एक्सपो में लगी कई कंपनियों के पवेलियन में जाकर नई लांच हुई गाड़ियों के बारे में आयोजकों से जानकारी ली. उन्होंने टाटा मोटर्स, जेबीएम, हुंडई और हीरो समेत कई नामचीन कंपनियों के पवेलियन में जाकर गाड़ियों को देखा.
नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि उनकी सरकार हाईवे पर बहुत काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अब तक एक लाख 40 हजार किलोमीटर एक्सप्रेस वे का निर्माण करा चुकी है. जबकि इससे पहले यह सिर्फ 96 हजार किलोमीटर ही था.