ETV Bharat / city

नोएडा: 151वीं गांधी जयंती पर अथॉरिटी ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित - नोएडा में सफाई कर्मियों को सम्मानित

इंदिरा गांधी कला केंद्र में महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से अनोखी पहल की गई है. इस मौके पर प्राधिकरण ने शहर की साफ सफाई में अपना योगदान करने वाले सफाई कर्मचारियों को पुरस्कृत किया.

Authority honors cleaning workers on 151st Gandhi Jayanti in noida
गांधी जयंती
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 3:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से अनोखी पहल की गई है. इस मौके पर प्राधिकरण ने शहर की साफ सफाई में अपना योगदान करने वाले सफाई कर्मचारियों को पुरस्कृत किया. साथ ही गांव, सेक्टर, एओए, स्कूल हॉस्पिटल और अन्य संगठनों को शहर में सफाई अभियान चलाने को लेकर उनके प्रतिनिधियों को भी सम्मानित करके प्रशस्ति पत्र दिए गए हैं.

नोएडा अथॉरिटी ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
सफाईकर्मी और संस्था हुए सम्मानित

नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि 2 अक्टूबर जयंती के मौके पर प्राधिकरण ने उन लोगों को समर्पित किया है. जो कोरोना काल में भी शहर की साफ-सफाई के लिए दिन रात लगे रहे. इसी को लेकर आज राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस पर करीब 80 सफाई कर्मचारियों को पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

यह सभी सफाई कर्मचारी शहर में अलग-अलग तरीकों से सफाई कार्य को करते हैं. इनमें मैकेनिकल स्वीपिंग, बायोरेमेडीएशन और डोर टू डोर कचरा उठाने वाले सफाई कर्मी भी शामिल थे. इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण ने विभिन्न आरडब्लूए, होटल, ग्रामीण, मार्किट एसोसिएशन, RWA, निजी अस्पताल, स्कूल और सरकारी महकमों में विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर की स्वच्छता में अपना योगदान देने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया है.



सफाईकर्मियों को दिया तोहफा

CEO प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि सफाई कर्मियों कई मांगों को भी इस मौके पर पूरा किया गया है. सफाई कर्मचारियों की यूनिफार्म भत्ता, समय-समय पर मेडिकल चेकअप स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं और उनके बच्चों को पढ़ाई की अच्छी सुविधाएं मुहैया कराने वाली मांगों पर भी प्राधिकरण ने सहमति दे दी है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से अनोखी पहल की गई है. इस मौके पर प्राधिकरण ने शहर की साफ सफाई में अपना योगदान करने वाले सफाई कर्मचारियों को पुरस्कृत किया. साथ ही गांव, सेक्टर, एओए, स्कूल हॉस्पिटल और अन्य संगठनों को शहर में सफाई अभियान चलाने को लेकर उनके प्रतिनिधियों को भी सम्मानित करके प्रशस्ति पत्र दिए गए हैं.

नोएडा अथॉरिटी ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
सफाईकर्मी और संस्था हुए सम्मानित

नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि 2 अक्टूबर जयंती के मौके पर प्राधिकरण ने उन लोगों को समर्पित किया है. जो कोरोना काल में भी शहर की साफ-सफाई के लिए दिन रात लगे रहे. इसी को लेकर आज राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस पर करीब 80 सफाई कर्मचारियों को पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

यह सभी सफाई कर्मचारी शहर में अलग-अलग तरीकों से सफाई कार्य को करते हैं. इनमें मैकेनिकल स्वीपिंग, बायोरेमेडीएशन और डोर टू डोर कचरा उठाने वाले सफाई कर्मी भी शामिल थे. इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण ने विभिन्न आरडब्लूए, होटल, ग्रामीण, मार्किट एसोसिएशन, RWA, निजी अस्पताल, स्कूल और सरकारी महकमों में विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर की स्वच्छता में अपना योगदान देने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया है.



सफाईकर्मियों को दिया तोहफा

CEO प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि सफाई कर्मियों कई मांगों को भी इस मौके पर पूरा किया गया है. सफाई कर्मचारियों की यूनिफार्म भत्ता, समय-समय पर मेडिकल चेकअप स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं और उनके बच्चों को पढ़ाई की अच्छी सुविधाएं मुहैया कराने वाली मांगों पर भी प्राधिकरण ने सहमति दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.