ETV Bharat / city

स्कूटी से रेकी और महंगी कार से आकर चोरी करने वाले गिरफ्तार

नोएडा पुलिस (Noida Police) ने चोरी के मामले में दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो महंगी कारों से घूम-घूमकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 9:36 PM IST

नई दिल्ली: नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने घरों में घुसकर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा और योगेश हैं, जो कि शाहदरा दिल्ली के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन्हे मंगल बाजार सेक्टर 25 गेट नंबर सात के पास से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 12 लाख 50 हजार रुपये नगद, एक सोने की चेन, दो अंगूठी सोने की, दो चांदी के गिलास, दो कटोरी चांदी की, दो चाकू, एक टॉर्च, लोहे की रॉड, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, एक सर्विले क्रूज कार और एक स्कूटी बरामद की है.

पूछताछ में आरोपियों द्वारा पुलिस को बताया गया है कि ज्यादातर उन घरों की रेकी दिन में स्कूटी से की जाती थी, जहां ताला लगा होता था. घर के संबंध में पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद महंगी कार से चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था. पुलिस इन आरोपियों से जुड़े अन्य अपराधों के बारे में भी जानकारी हासिल कर रही है.

आरोपियों के बारे में जानकारी देते एडिशनल DCP नोएडा

इसे भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में पुलिस ने अलग-अलग मामले में नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: BLUED APP के जरिये दोस्ती कर करते थे लूट, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया गिरफ्तार

एडिशनल DCP नोएडा, रणविजय सिंह (Additional DCP Noida, Rannvijay Singh) ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा पॉश कालोनियों के बंद घरों में घुसकर चोरी करने का काम किया जाता था. चोरी करने से पूर्व गिरफ्तार अभियुक्त सिद्धार्थ मल्होत्रा और योगेश उर्फ चिंटू सेक्टरों में अच्छे कपड़े पहनकर महंगी कार और स्कूटी से घूमकर रेकी करते थे. जिस घर में अंधेरा हो या लाइट बंद होता था, उस घर की घंटी बजाकर यह सुनिश्चित करते थे कि घर में कोई है या नहीं. अगर घरों में कोई होता था तो वहां से नेट और डिश ऑपरेटर होने का बहाना बनाकर निकल जाते थे. वहीं, जिस घर से घंटी बजाने पर कोई नहीं आता था, तब उस घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

नई दिल्ली: नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने घरों में घुसकर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा और योगेश हैं, जो कि शाहदरा दिल्ली के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन्हे मंगल बाजार सेक्टर 25 गेट नंबर सात के पास से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 12 लाख 50 हजार रुपये नगद, एक सोने की चेन, दो अंगूठी सोने की, दो चांदी के गिलास, दो कटोरी चांदी की, दो चाकू, एक टॉर्च, लोहे की रॉड, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, एक सर्विले क्रूज कार और एक स्कूटी बरामद की है.

पूछताछ में आरोपियों द्वारा पुलिस को बताया गया है कि ज्यादातर उन घरों की रेकी दिन में स्कूटी से की जाती थी, जहां ताला लगा होता था. घर के संबंध में पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद महंगी कार से चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था. पुलिस इन आरोपियों से जुड़े अन्य अपराधों के बारे में भी जानकारी हासिल कर रही है.

आरोपियों के बारे में जानकारी देते एडिशनल DCP नोएडा

इसे भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में पुलिस ने अलग-अलग मामले में नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: BLUED APP के जरिये दोस्ती कर करते थे लूट, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया गिरफ्तार

एडिशनल DCP नोएडा, रणविजय सिंह (Additional DCP Noida, Rannvijay Singh) ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा पॉश कालोनियों के बंद घरों में घुसकर चोरी करने का काम किया जाता था. चोरी करने से पूर्व गिरफ्तार अभियुक्त सिद्धार्थ मल्होत्रा और योगेश उर्फ चिंटू सेक्टरों में अच्छे कपड़े पहनकर महंगी कार और स्कूटी से घूमकर रेकी करते थे. जिस घर में अंधेरा हो या लाइट बंद होता था, उस घर की घंटी बजाकर यह सुनिश्चित करते थे कि घर में कोई है या नहीं. अगर घरों में कोई होता था तो वहां से नेट और डिश ऑपरेटर होने का बहाना बनाकर निकल जाते थे. वहीं, जिस घर से घंटी बजाने पर कोई नहीं आता था, तब उस घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.