नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है, इसका जीता-जागता उदाहरण नोएडा में देखने को मिला. यहां चाकू की नोक पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने कैश कलेक्शन एजेंट से करीब दो लाख रुपये लूट (robbery from collection agent in noida) लिए. पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस से की है. पुलिस टीम बना कर मामले की जांच में जुटी हुई है.
लूट का शिकार हुए पीड़ित राजेश कुमार सिंह दिल्ली में कैश कलेक्शन का करने वाली एक कंपनी के लिए काम करते हैं. राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शनिवार रात 8:50 बजे जब वह बाइक से दिल्ली लौट रहे थे. सर्फाबाद के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उसके बाइक की चाबी निकाल ली. बदमाशों ने चाकू दिखाकर डिग्गी में रखी नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए. चूंकि तीनों ने हेलमेट पहन रखा था ऐसे में पीड़ित बदमाशों का चेहरा नहीं देख सका. पीड़ित ने आठ अक्टूबर को सोरखा, पर्थला और सलारपुर से कैश इकट्ठा किया था.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में कलेक्शन एजेंट से दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट लिए 10 लाख रुपये
वहीं इस मामले में एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि कोतवाली पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. बता दें कि कोतवाली क्षेत्र में ही कुछ माह पूर्व कार सवार बदमाशों ने एक कलेक्शन एजेंट से करीब सात लाख रुपये लूट गन प्वाइंट पर लूट लिया था, जिसमें कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप