नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने डोर-टू-डोर अभियान के तहत लोगों से वोट मांगे. उन्होंने दादरी विधानसभा के प्रत्याशी तेजपाल नागर के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को लेकर चलने का काम किया है. शाह के इस दौरे के दौरान कोरोना प्रोटोकाल की खुलेआम धज्जियां भी जमकर उड़ाई गईं.
शाह को देखने के लिए लोग छतों पर नजर आए. भारी भीड़ ने उन्हें घेर लिया था. गृहमंत्री का प्रोग्राम गुर्जर शोध संस्थान में भी जाने का था, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया. इसको लेकर गुर्जरों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. महेश शर्मा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.
इसे भी पढ़ें: जयंत चौधरी के लिए खुला है भाजपा का दरवाजा : अमित शाह
इस दौरान अमित शाह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम अखिलेश यादव की तरह तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करने आए हैं. अखिलेश यादव की सरकार में 2013 में कैराना और मुजफ्फरनगर में क्या हुआ था वह सबको पता है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि सभी समुदाय के लोगों को सुरक्षित रखा जाए.
शाह ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने समय में कांवड़ यात्रा रोक दी, लेकिन हम लोगों ने पुष्प वर्षा की और डीजे भी बजाया. उन्होंने कहा कि मोहर्रम के जुलूस को भी निकलने के लिए इजाजत दी गई.