नई दिल्ली/नोएडा: प्रदेश सरकार ने जेवर इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण करने वाली ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी से अनुबंध की तिथि लगभग तय हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक 15 अक्टूबर से पहले अनुबंध होगा. अनुबंध नियाल (NIAL) और ज्यूरिख कंपनी के बीच होगा. प्रदेश सरकार ने करार के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड NIAL के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह को सक्षम अधिकारी नियुक्त किया है.
ज्यूरिख कंपनी के डायरेक्टर ने टाइम एक्सटेंशन मांगा गया था. शासन की तरफ से दो बार टाइम एक्सटेंशन दिया गया है. ये अंतिम बार टाइम एक्सटेंशन दिया गया है. 15 अक्टूबर से पहले अनुबंध साइन करना है. ज्यूरिख कंपनी के डायरेक्टर ने सहमति दी है. ऐसे उम्मीद है 15 अक्टूबर से पहले कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.
'कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर के बाद की प्रक्रिया'
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि कंसेशन एग्रीमेंट साइन होने के बाद फाइनैंशल क्लोजर करना होगा. जमीन को हैंडओवर, किसानों का विस्थापन, जिस जगह पर किसानों को विस्थापित किया जा रहा है, वहां का विकास करना होगा. इसके पश्चात वहां पर कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया जाएगा.