नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना संकटकाल में औद्योगिक विकास को गति देने की क़वायद नोएडा प्राधिकरण की लगातार जारी है. प्राधिकरण के अलग-अलग सेक्टरों में 3870 करोड़ रुपये के निवेश का रास्ता साफ हो गया है. अदानी और डिक्शन टेक्नोलॉजी जैसे बड़े समूह सहित 13 कंपनियों को भूखंड आवंटन करने की प्राधिकरण की तरफ से जो संसदीय समिति बनाई गई थी, उस समिति ने संस्तुति दे दी है. इन कंपनियों के आने से नोएडा प्राधिकरण को 344 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा साथ ही लगभग 48,512 लोगों के लिए रोजगार के दरवाजे खुलेंगे.
ये भी पढ़ें- लाल किला हिंसा: दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर आज होगा फैसला
अदानी ग्रुप करेगा 2,500 करोड़ का निवेश
अदानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड को सेक्टर 80 में 39,146 वर्ग मीटर के भूखंड का आवंटन किया गया है. कंपनी नोएडा में डाटा सेंटर विकसित करेगी. इसमें नोएडा को नई पहचान मिलेगी. साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. कंपनी इस परियोजना पर 2,500 करोड़ निवेश करेगी, निवेश की दृष्टि से यह सुपर मेगा श्रेणी में होगा. भूखंड आवंटन में प्राधिकरण को 71 करोड़ का राजस्व मिलेगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने 14 अस्पतालों को कोविड डेडिकेटेड घोषित करने के आदेश में किया बदलाव
48,512 लोगों को मिलेगा रोजगार
अदानी सहित 13 कंपनियों तो नोएडा में भूखंड आवंटन किए गए हैं इन कंपनियों को सेक्टर 80, सेक्टर 145, सेक्टर 140ए और सेक्टर 151 में लगभग 1,99,848 वर्ग मीटर भूमि का आवंटन किया जाना है. समिति की संस्तुति पर प्राधिकरण की सीईओ ने अनुमोदन के बाद सफल आवेदकों को आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे. जहां एक तरफ प्राधिकरण को राजस्व की कमाई भी होगी तो वहीं दूसरी तरफ तकरीबन 48,512 लोगों को रोजगार भी मिलेगा.