ETV Bharat / city

लाइव स्टाइल के फेस्टिवल कलेक्शन को एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने किया लॉन्च - खबर

तापसी पन्नू ने कहा मुझे खुशी है कि आज मुझे यह मेलांज बाय लाइव स्टाइल के फेस्टिवल कलेक्शन को लॉन्च करने का मौका मिल रहा है. हर किसी की तरह मुझे भी त्यौहार का बेसब्री से इंतजार रहता है.

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने नोएडा में ब्रांड लॉन्च किया ETV BHARAT
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 7:57 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : राजधानी से सटे नोएडा में स्थित सेक्टर 18 डीएलएफ मॉल में लाइव स्टाइल फेस्टिवल इलेक्शन ब्रांड अंबेस्टर तापसी पन्नू ने लांच किया. इस कलेक्शन का लॉन्च एक आकर्षक फैशन शो के साथ किया गया. जहां मेलाज बाय लाइफस्टाइल की ब्रांड एंबेसडर तपस्वी पन्नू ने रैम्प की शोभा बढ़ाई.

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने नोएडा में ब्रांड लॉन्च किया

'हर महिलाओं के लिए कुछ ना कुछ है'

इस मौके पर तापसी पन्नू ने कहा मुझे खुशी है कि आज मुझे यह मेलांज बाय लाइव स्टाइल के फेस्टिवल कलेक्शन को लॉन्च करने का मौका मिल रहा है. हर किसी की तरह मुझे भी त्यौहार का बेसब्री से इंतजार रहता है.

उन्होंने कहा कि अच्छी ड्रेस पहनना और परिवार और दोस्तों से मिलना उनके साथ मस्ती करना यह सब बहुत अच्छा लगता है. मेलांज बाय लाइफस्टाइल का यह फेस्टिवल कलेक्शन बेहद फैशनेबल बोल्ट ऑल स्टाइलिश है. इसमें हर महिलाओं के लिए कुछ ना कुछ है.

वसंत कुमार ने बताया कि मेलांज लाइफस्टाइल आधुनिक भारतीय महिला के लिए स्टाइल के अभियुक्त है. जिनके फैशन के चुनाव विश्व स्तरीय जानू से प्रेरित है. लाइव स्टाइल का यह नया कलेक्शन हमारी पैंट अंबेस्टर तापसी पन्नू की तरह बोल्ड और स्टाइलिश है. हम आगामी त्योहारों के सीजन को देखते हुए शानदार पीस लेकर आए हैं.

नई दिल्ली/नोएडा : राजधानी से सटे नोएडा में स्थित सेक्टर 18 डीएलएफ मॉल में लाइव स्टाइल फेस्टिवल इलेक्शन ब्रांड अंबेस्टर तापसी पन्नू ने लांच किया. इस कलेक्शन का लॉन्च एक आकर्षक फैशन शो के साथ किया गया. जहां मेलाज बाय लाइफस्टाइल की ब्रांड एंबेसडर तपस्वी पन्नू ने रैम्प की शोभा बढ़ाई.

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने नोएडा में ब्रांड लॉन्च किया

'हर महिलाओं के लिए कुछ ना कुछ है'

इस मौके पर तापसी पन्नू ने कहा मुझे खुशी है कि आज मुझे यह मेलांज बाय लाइव स्टाइल के फेस्टिवल कलेक्शन को लॉन्च करने का मौका मिल रहा है. हर किसी की तरह मुझे भी त्यौहार का बेसब्री से इंतजार रहता है.

उन्होंने कहा कि अच्छी ड्रेस पहनना और परिवार और दोस्तों से मिलना उनके साथ मस्ती करना यह सब बहुत अच्छा लगता है. मेलांज बाय लाइफस्टाइल का यह फेस्टिवल कलेक्शन बेहद फैशनेबल बोल्ट ऑल स्टाइलिश है. इसमें हर महिलाओं के लिए कुछ ना कुछ है.

वसंत कुमार ने बताया कि मेलांज लाइफस्टाइल आधुनिक भारतीय महिला के लिए स्टाइल के अभियुक्त है. जिनके फैशन के चुनाव विश्व स्तरीय जानू से प्रेरित है. लाइव स्टाइल का यह नया कलेक्शन हमारी पैंट अंबेस्टर तापसी पन्नू की तरह बोल्ड और स्टाइलिश है. हम आगामी त्योहारों के सीजन को देखते हुए शानदार पीस लेकर आए हैं.

Intro:नोएडा के सेक्टर 18 डीएलएफ मॉल में लाइव स्टाइल फेस्टिवल इलेक्शन ब्रांड अंबेस्टर पस्सी पन्नू ने लांच किया। इस कलेक्शन का लॉन्च एक आकर्षक फैशन शो के साथ किया गया, जहां मेलाज बाय लाइफस्टाइल की ब्रांड एंबेसडर तपस्वी पन्नू ने रैम्प की शोभा बढ़ाई।

Body:तापसी पन्नू ने कहा मुझे खुशी है कि आज मुझे यह मेलांज बाय लाइव स्टाइल के फेस्टिवल कलेक्शन को लॉन्च करने का मौका मिल रहा है हर किसी की तरह मुझे भी त्यौहार का बेसब्री से इंतजार रहता है अच्छी ड्रेस पहनना और परिवार और दोस्तों से मिलना उनके साथ मस्ती करना यह सब बहुत अच्छा लगता है। मेलांज बाय लाइफस्टाइल का यह फेस्टिवल कलेक्शन बेहद फैशनेबल बोल्ट ऑल स्टाइलिश है इसमें हर महिलाओं के लिए कुछ ना कुछ है।
Conclusion:वसंत कुमार ने बताया मेलांज लाइफस्टाइल आधुनिक भारतीय महिला के लिए स्टाइल के अभियुक्त है जिनके फैशन के चुनाव विश्व स्तरीय जानू से प्रेरित है लाइव स्टाइल का यह नया कलेक्शन हमारी पैंट अंबेस्टर तपस्वी पन्नू की तरह बोल्ड और स्टाइलिश है हम आगामी त्योहारों के सीजन को देखते हुए शानदार पीस लेकर आए है

बाइट :-तपसी पन्नू अभिनेत्री बॉलीवुड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.