नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के मकसद से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने शुक्रवार रात 10 बजे प्रदेश में 3 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था. इसकी शुरुआत शुक्रवार की रात 10 बजे से हो चुकी है. इसके तहत 13 जुलाई को सुबह 5 बजे तक सरकारी दफ्तर, बाजार व व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रखे जाएंगे.
पुलिसकर्मी जगह-जगह पर तैनात
इस दौरान ग्रेटर नोएडा में पुलिसकर्मी जगह-जगह पर तैनात है. साथ ही बिना परमिशन के सड़क पर घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. वहीं इस लॉकडाउन में सिर्फ जरूरी सामान खरीदने वाले ही दुकाने खुलेंगे. लॉकडाउन के दौरान किसी को भी घर से बाहर बिना परमिशन के निकलने की इजाजत नहीं है.
इसलिए ग्रेटर नोएडा के पास परी चौक पर ट्रैफिक पुलिस और पुलिस हर आने-जाने वाले लोगों को रोक कर, उनसे परमिशन मांग रही है. यदि परमिशन नहीं है या वह किसी कंपनी में काम नहीं करते हैं और बेवजह सड़कों पर गाड़ी लेकर निकले हैं तो, उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. साथ ही जिसके पास यदि परमिशन है और किसी कंपनी में काम करते हैं तो, उनको जाने दिया जा रहा है.