नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के इकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र में 2 सिपाही ने आपस में बाइक टकरा जाने के बाद एक युवक को जमकर पीटा. मौके पर मौजूद लोगों ने इस मारपीट का का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने इन दोनों सिपाहियों के खिलाफ ईकोटेक थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों सिपाहियों की पहचान हो गई है, जो फिलहाल नोएडा के सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन पर तैनात हैं.
2 लड़कों की पिटाई का वीडियो
पुलिस अधिकारियों ने इन सिपाहियों के खिलाफ 49 बटालियन पीएससी के कमांडेंट को सूचित कर दिया है. इस वीडियो में 2 पुलिस कांस्टेबल एक लड़के को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और इन दोनों कांस्टेबल की पहचान हो चुकी है.
एक का नाम उमेश जादौन और दूसरे कांस्टेबल का नाम आलोक कुमार है. एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया की दोनो कांस्टेबल 49 बटालियन पीएससी नोएडा में तैनात हैं. इनके खिलाफ ईकोटेक थाने में आईपीसी की धारा 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.
प्राथमिक जांच से पता चला है कि एक रोडरेज की घटना थी. इस संबंध में 49 बटालियन पीएसी के कमांडेंट को सूचित किया जा चुका है. जिससे इन सिपाहियों के खिलाफ विभागीय और निलंबन की कार्रवाई किया जा सके.