ETV Bharat / city

गांजे की करता था तस्करी, नोएडा में गिरफ्तार - नोएडा में गांजे के साथ पकड़ा गया टॉप 10 अपराधी

नोएडा जिले की एक्सप्रेसवे पुलिस ने सूचना के आधार पर गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से दो किलो गांजा बरामद किया गया है. आरोपी दूसरे राज्यों से गांजा लाकर क्षेत्र में सप्लाई करने का काम करता है.

Top 10 criminal caught with cannabis in Noida
गांजे के साथ पकड़ा गया टॉप 10 अपराधी
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 12:32 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: जिले के थाना एक्सप्रेसवे पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति गैर जिले और गैर प्रांतों से अवैध रूप से गांजा लाता है और क्षेत्र में सप्लाई करता है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गांजा तस्कर की तलाश शुरू की, इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रायपुर के आसपास है. पुलिस ने सूचना के आधार पर गांजा तस्कर की तलाश की और उसे पकड़ लिया.

गांजे के साथ पकड़ा गया टॉप 10 अपराधी

टाॅप-10 अपराधियों की सूची में था शामिल
पुलिस ने जब तलाशी ली तो आरोपी के पास से 2 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ. वहीं पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया आरोपी मोहित चौहान उर्फ लहरी थाने का टॉप टेन लिस्ट में शुमार बदमाश है, जिसके ऊपर करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया है.

बाबा हरिदास नगर: ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद


NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

एसीपी तृतीय नोएडा का कहना है कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का है और इसके ऊपर करीब 26 मुकदमे दर्ज हैं. यह लूट, हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है. इसके ऊपर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है. इसके द्वारा गांजा तस्करी करने के संबंध में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर गिरफ्तारी की गई है. आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना एक्सप्रेसवे पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: जिले के थाना एक्सप्रेसवे पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति गैर जिले और गैर प्रांतों से अवैध रूप से गांजा लाता है और क्षेत्र में सप्लाई करता है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गांजा तस्कर की तलाश शुरू की, इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रायपुर के आसपास है. पुलिस ने सूचना के आधार पर गांजा तस्कर की तलाश की और उसे पकड़ लिया.

गांजे के साथ पकड़ा गया टॉप 10 अपराधी

टाॅप-10 अपराधियों की सूची में था शामिल
पुलिस ने जब तलाशी ली तो आरोपी के पास से 2 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ. वहीं पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया आरोपी मोहित चौहान उर्फ लहरी थाने का टॉप टेन लिस्ट में शुमार बदमाश है, जिसके ऊपर करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया है.

बाबा हरिदास नगर: ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद


NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

एसीपी तृतीय नोएडा का कहना है कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का है और इसके ऊपर करीब 26 मुकदमे दर्ज हैं. यह लूट, हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है. इसके ऊपर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है. इसके द्वारा गांजा तस्करी करने के संबंध में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर गिरफ्तारी की गई है. आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना एक्सप्रेसवे पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.