नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-18 में स्थित यस बैंक के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. इस दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अरबपति डिफॉल्टरों के नाम सार्वजनिक किए जाएं और उनके पासपोर्ट जब्त करने की भी मांग की.
AAP की 6 सूत्रीय मांग
- देश के सभी बैंकों से लोन लेने वाले हर डिफॉल्टर को चिन्हित किया जाए.
- बैंक डिफॉल्टरों की पहचान सार्वजनिक की जाए.
- बैंक डिफाल्टरों का पासपोर्ट जब्त किया जाए.
- तत्काल प्रभाव से डिफाल्टरों से पैसा वापस लिया जाए.
- बैंक डिफॉल्टरों को भविष्य में किसी प्रकार का कोई लोन ना दिया जाए.
- आम आदमी पार्टी का पैसा सुरक्षित होने की गारंटी दी जाए.
सरकार की खोलेंगे पोल
गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि 21 लाख खाता धारकों का पैसा सुरक्षित किया जाए और अगर अभी भी सरकार नहीं संभली तो आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएगा.