ETV Bharat / city

महंगाई के खिलाफ नोएडा में AAP ने निकाली पदयात्रा, कुव्यवस्था पर आवाज बुलंद करेगी पार्टी - प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी ने रविवार को प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान दादरी कस्बे में तीन किलोमीटर की पदयात्रा निकाली. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में महंगाई विरोधी नारे लिखी तख्तियों के साथ केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

आप ने बीजेपी पर बोला हमला
आप ने बीजेपी पर बोला हमला
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 8:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में आम आदमी पार्टी ने देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पदयात्रा निकाली. दादरी में आम आदमी पार्टी द्वारा निकाली गई पदयात्रा में जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने पिछले दिनों खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर देश में महगाई बढ़ाई है. सरकार ने आटा, दाल व दूध जैसे रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ाने का कार्य किया है. पहले से ही कमर तोड़ महंगाई की मार झेल रहीं आम जनता को मोदी सरकार के इस दमनकारी फैसले ने हिला कर रख दिया है. उन्होंने ने कहा कि डीजल, पेट्रोल, गैस के बढ़े हुए मूल्य से पहले से लोग परेशान हैं.

पदयात्रा के दौरान दादरी विधानसभा से प्रत्याशी रहे संजय चेची ने कहा कि डॉलर की कीमत 80 रुपए के बराबर हैं. इसका फायदा चंद पूंजीपति और भ्रष्टाचारियों को पहुंचेगा. जिनका पैसा डॉलर के रूप में विदेशों में जमा हैंं. वहीं, देश में इससे आमजन को महंगाई की मार झेलनी पड़ेंगी, क्योंकि विदेशों से आयात सामान की लागत ज्यादा होगी और महंगाई बढ़ती जाएगी.

पदयात्रा प्रभारी चेतन त्यागी कहा कि आम आदमी पार्टी बढ़ती महंगाई पर चुप नहीं बैठेगी. इस कुव्यवस्था पर आवाज बुलंद करेंगी और गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष और तेज करेगी. प्रदर्शन में जिला प्रभारी ओमवीर पहलवान, जिला महासचिव राकेश अवाना, जिला उपाध्यक्ष राहुल राणा, जिला सचिव नवीन भाटी, महिलाविंग जिलाध्यक्ष श्वेता शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, अल्पसंख्यक विंग जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी, ओबीसी जिलाध्यक्ष प्रमोद भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल चेची, नितिन प्रजापति, राहुल सेठ, रिंकू राणा, कैलाश शर्मा, सुमित रावल, ऋषि बैसोया, डॉ आरपी सिंह, परशुराम चौधरी, लकी ठाकुर, विनीत गर्ग, विनोद नागर, विवेक शर्मा, जतन भाटी व संदीप भाटी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में आम आदमी पार्टी ने देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पदयात्रा निकाली. दादरी में आम आदमी पार्टी द्वारा निकाली गई पदयात्रा में जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने पिछले दिनों खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर देश में महगाई बढ़ाई है. सरकार ने आटा, दाल व दूध जैसे रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ाने का कार्य किया है. पहले से ही कमर तोड़ महंगाई की मार झेल रहीं आम जनता को मोदी सरकार के इस दमनकारी फैसले ने हिला कर रख दिया है. उन्होंने ने कहा कि डीजल, पेट्रोल, गैस के बढ़े हुए मूल्य से पहले से लोग परेशान हैं.

पदयात्रा के दौरान दादरी विधानसभा से प्रत्याशी रहे संजय चेची ने कहा कि डॉलर की कीमत 80 रुपए के बराबर हैं. इसका फायदा चंद पूंजीपति और भ्रष्टाचारियों को पहुंचेगा. जिनका पैसा डॉलर के रूप में विदेशों में जमा हैंं. वहीं, देश में इससे आमजन को महंगाई की मार झेलनी पड़ेंगी, क्योंकि विदेशों से आयात सामान की लागत ज्यादा होगी और महंगाई बढ़ती जाएगी.

पदयात्रा प्रभारी चेतन त्यागी कहा कि आम आदमी पार्टी बढ़ती महंगाई पर चुप नहीं बैठेगी. इस कुव्यवस्था पर आवाज बुलंद करेंगी और गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष और तेज करेगी. प्रदर्शन में जिला प्रभारी ओमवीर पहलवान, जिला महासचिव राकेश अवाना, जिला उपाध्यक्ष राहुल राणा, जिला सचिव नवीन भाटी, महिलाविंग जिलाध्यक्ष श्वेता शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, अल्पसंख्यक विंग जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी, ओबीसी जिलाध्यक्ष प्रमोद भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल चेची, नितिन प्रजापति, राहुल सेठ, रिंकू राणा, कैलाश शर्मा, सुमित रावल, ऋषि बैसोया, डॉ आरपी सिंह, परशुराम चौधरी, लकी ठाकुर, विनीत गर्ग, विनोद नागर, विवेक शर्मा, जतन भाटी व संदीप भाटी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.