नई दिल्ली/नोएडा: प्याज के बढ़ते दामों को लेकर आम आदमी पार्टी की नोएडा इकाई ने सेक्टर-19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. नारेबाजी करते हुए 'आप' कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने आम जनता का निवाला छीनने का काम किया है. सेक्टर-19 में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा.
'केंद्रीय मंत्री से पूछे 3 सवाल'
ज्ञापन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से 3 सवाल पूछे. पहला यह कि उन्होंने सदन को बताया कि 32 हजार टन प्याज सड़ गया. इस पर सरकार ने किन अधिकारियों पर क्या कार्रवाई की? यदि कार्रवाई नहीं की तो 32 हजार टन प्याज की जमाखोरी किसने की? 100 प्रति किलो पर विक्रय प्याज के कथित तौर पर हुए घोटाले की सीबीआई से जांच क्यों नहीं की जा रही?
प्याज घोटाला होने का आरोप
आम आदमी पार्टी के गौतम बुद्ध नगर अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्याज घोटाला हुआ है. मोदी सरकार के राज्य में प्याज ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 32 हजार टन प्याज सड़ गया. ऐसे में जवाबदेही तय की जानी चाहिए.
प्याज के दामों को लेकर लगातार विपक्ष सड़कों पर उतर रहा है. पार्टियां, केंद्र की मोदी सरकार, राज्य की योगी सरकार पर निशाने साध रही हैं. वहीं आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दिए बयान पर विरोध जताया है.