नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुध नगर जिले में लगातार दिन प्रतिदिन कोविड-19 महामारी का असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक कोरोनावायरस से गौतम बुध नगर जिले में 24000 से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए है. वहीं 23000 से अधिक लोग डिस्चार्ज भी हुए है.
प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 89 लोग कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए. 111 लोग वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए. 800 से अधिक ऐसे लोग हैं जो विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं मरने वालों की संख्या सिर्फ एक रही.
कोविड-19 महामारी के संबंध में गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन का कहना है कि हर स्तर पर महामारी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. सभी अस्पतालों में बेहतर इलाज और अच्छी सी अच्छी दवाई दी जा रही है. ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिले में जांच की जा रही है. जो भी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं उनको अच्छे से अच्छे अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. वही दिन दूर नहीं है. जब covid-19 महामारी पर पूरी तरीके से अंकुश पा लिया जाएगा.