नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर जारी है. यहां 28 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. ऐसे में कुल संक्रमितों की संख्या 735 हो गई है.
गौतमबुद्ध नगर में संक्रिमतों कई संख्या लगातार बढ़ रही है जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 247 हो गई है. जिले में कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. सेक्टर 25 के 62 वर्षीय संक्रमित पुरुष की मौत हुई है.
यहां मिले संक्रमित मरीज
जिले में आज 28 नए कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं. जिसमें सेक्टर 110, सेक्टर 12, गांव तुगलपुर, चेरी काउंटी, ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 93, सेक्टर 25, सेक्टर 31, सेक्टर 76, सेक्टर 99, सेक्टर 45, सेक्टर 73, सेक्टर 44, गौर सिटी 1, सेक्टर 27, सेक्टर 49, सेक्टर 45, सेक्टर 49, सेक्टर 66, सेक्टर 20, गांव बेगमपुर, सल्लियां जेवर, सेक्टर 22 और सेक्टर 44 में संक्रमित मिले हैं.
477 मरीज हुए डिस्चार्ज
फिलहाल गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 477 है. बुधवार को 54 लोग सकुशल इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. 20 लोग ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान 20 मरीज NIMS हॉस्पिटल, 9 मरीज कैलाश हॉस्पिटल और 5 मरीज शारदा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए.