नई दिल्ली/नोएडा : कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कहर के साथ देश में वैक्सीनेशन रफ्तार से चल रहा है. वैक्सीन लगवाने की लेकर किसी के मन में उत्सुकता है तो कुछ लोग डरे हुए हैं. हाल में शुरू हुए 18 साल से ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन के बाद अब लोग रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगने के दिन का इंतजार कर रहे हैं.
नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में सोमवार को वैक्सीन लगाने की घोषणा हुई, जिसके बाद वैक्सीन लगवाने वालों की लंबी लाइन लग गई. लोगों की संख्या को देखते हुए और स्वास्थ विभाग की लापरवाही के चलते कोविड-19 महामारी के सारे प्रोटोकॉल्स की धज्जियां उड़ गई.
ये भी पढे़ं : दिल्ली: 20 फीसदी से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 319 की मौत
18 साल से ऊपर के 400 लोगों को जिला अस्पताल में लगा वैक्सीन
स्वास्थ विभाग ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया तो मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया. लोगों की भीड़ कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रित कर वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया और शाम तक 18 साल से ऊपर वाले 400 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं 45 साल से अधिक उम्र के करीब 700 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इस संबंध में नर्सिंग स्टाफ उषा ने बताया कि उसे 400 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया गया था और उतनी ही डोज हमें मिली थी. वही 45 साल से अधिक के लोगों को डोज लगाने के लिए 700 वैक्सीन दी गई थी.
ये भी पढे़ं : तीसरी लहर पर बोले केजरीवाल- हम तैयार, 30 हजार केस आए तो भी कर सकते हैं डील
उन्होंने बताया कि जिनको अब आने वाले समय में टाइम दिया गया है उनको उसी टाइम पर वैक्सीन लगाई जाएगी.