नई दिल्ली/नोएडाः कोविड-19 महामारी को लेकर शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सभी अलग-अलग स्तरों पर गंभीरता दिखाने में लगे हुए हैं. गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन द्वारा जारी 24 घंटे में कोविड-19 महामारी की रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में 15 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, पांच लोग विभिन्न अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 90 से ऊपर चल रही है. करीब 25,500 से लोग अब तक विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
5 हुए डिस्चार्ज
जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग द्वारा जारी कोविड-19 महामारी की रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे के अंदर जिले में 15 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, 24 घंटे के अंदर देखा जाए, तो 5 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक कोरोना वायरस से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 25,417 हो गई है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 91 पहुंच गई है. अब तक विभिन्न अस्पतालों में 84 लोग ऐसे हैं, जो कोरोनावायरस पॉजिटिव है और उनका इलाज चल रहा है। वहीं, 25,592 लोग अब तक कोरोना वायरस से जिले में पॉजिटिव आ चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः KMP बंद के दौरान हालात का जायजा लेने इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पहुंचे राकेश टिकैत
वैक्सीन लगाने का किया जा रहा है काम
कोविड-19 महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों की जांच की जा रही है. जो भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव आए हैं, उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. महंगी से महंगी दवाई निशुल्क दी जा रही है और बेहतर इलाज किया जा रहा है. इसके चलते पॉजिटिव आने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन कम हो रही है.