नई दिल्ली/नोएडाः जिले में सोमवार को जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई थी. वहीं, इसमें मंगलवार को इजाफा देखा गया. 24 घंटे में 114 कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं, डिस्चार्ज होने वालों की तादाद 139 रही. इन 24 घंटों में एक व्यक्ति को संक्रमण की वजह से जान गंवानी पड़ी. 965 संक्रमितों का जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
जिले में संक्रमितों की संख्या साढ़े 23 हजार से हुई अधिक
कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे की रिपोर्ट जारी की गई है. जिले में देखा जाए तो कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने वालों की संख्या 23 हजार 5 सौ 70 पहुंच गई है. वहीं, अब तक 22 हजार 605 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 85 पहुंच गई है.
किया जा रहा है रैंडम टेस्ट
गौतमबुद्धनगर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना संक्रमितों को विभिन्न अस्पतालों में बेहतर इलाज दिया जा रहा है. यही कारण है कि वे जल्द ठीक हो रहे हैं. कोरोना महामारी को गंभीरता देखते हुए विभिन्न जगहों पर रैंडम टेस्ट किए जा रहे हैं.