नई दिल्ली/ नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली रघुवीर गढ़ी में अचानक से एक 11 हजार वोल्ट का तार टूट गया है. जिस कारण कम से कम तीन दर्जन मकानों में लगे बिजली के मीटर जलकर खाक हो गए है.
करीब आधा दर्जन लोग भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गए हैं. बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने जल्द ही बिजली के मीटर व जर्जर तारों को बदलने के आदेश दिए हैं. वहीं पिछले 12 घंटों से गांव में बिजली की सप्लाई पूरी तरह से ठप है.
बिजली के जर्जर तार
ग्रेटर नोएडा के रघुवीर गढ़ी गांव के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है की अधिकारियों की लापरवाही के चलते गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है.
ग्रामीणों का कहना है बिजली के तार पूरी तरह से जर्जर हो चुके है. जो आए दिन टूट कर नीचे गिर जाते है. जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.
लोगों ने किया धरना प्रदर्शन
2 दिन पहले 11000 वोल्ट का बिजली का तार टूट कर जमीन पर जा गिर गया. जिससे गांव के अधिकांश मकानों के बिजली के मीटरों में आग लग गई. घरों में रखे बिजली के उपकरण जैसे - पंखा, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे समान खराब हो गए हैं.
आग लगने के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को इसकी सूचना दी लेकिन अधिकारी कई घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे. जिससे नाराज लोगों ने दादरी बिजली सब स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया.
गांव में नहीं आई बिजली
आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को जर्जर बिजली के तारों को जल्द से जल्द सही कराने का आश्वासन देकर शांत किया है, लेकिन गांव में अभी तक बिजली की सप्लाई चालू नहीं की गई है.