नई दिल्ली/नोएडाः कोविड-19 महामारी लोगों के सामने एक आपदा के रूप में आ गई है और शासन प्रशासन ने इसे एक आपदा घोषित कर दिया है. गौतमबुद्ध नगर जिला भी इससे अछूता नहीं है, इस जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से करीब 107 लोग प्रभावित हुए हैं. जिनको विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं 201 लोग ऐसे हैं जो विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर अपने घरों को गए हैं. 15 हजार से अधिक लोग पॉजिटिव हुए हैं और 14 हजार से अधिक लोग डिस्चार्ज हुए हैं. मरने वालों की संख्या 64 पहुंच गई है.
गौतमबुद्ध नगर जिले में देखा जाए तो अब तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15803 पहुंच गई है. वहीं विभिन्न अस्पतालों से कोरोना वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज होकर अपने घर जाने वालों की संख्या 14355 है. वहीं जिले में 1384 एक्टिव केस हैं.
मरीजों को दी जारी बेहतर सुविधा
इस बाबत स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में जितने भी अस्पतालों में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों का इलाज चल रहा है, उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधा दी जा रही है. साथ ही महंगी से महंगी दवा भी उन्हें सरकार द्वारा फ्री दी जा रही है, जिसके चलते जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के ठीक होने की संख्या दिन प्रतिदिन बेहतर होती जा रही है. बहुत जल्द महामारी पर अंकुश पा लिया जाएगा.