नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस ने दुकान मालिक से तीन लाख 25 हजार रुपये लेकर भागने के मामले में आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से 2,37,300 रुपये नकद बरामद किया गया है. आरोपी नौकर की पहचान प्रदीप कोरी के रूप में हुई है. वह हमीरपुर का रहने वाला है. प्रदीप करीब दस सालों से घर में नौकरी कर रहा था.
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को पीड़ित ने थाने आकर सूचना दी कि उसकी सेक्टर-58 स्थित (भाईजी मार्केट) में ग्रोसरी की दुकान है. दुकान पर पिछले 8-10 वर्षो से प्रदीप कोरी काम कर रहा था, जिस कारण प्रदीप कोरी पीड़ित का विश्वास पात्र बन गया था. अभियुक्त के विश्वास पात्र होने के कारण ही पीड़ित ने 14 जुलाई को आरोपी प्रदीप को 3,25,000 रुपये नकद देकर गाजियाबाद से दुकान का सामान लेने के लिये भेजा था, लेकिन आरोपी प्रदीप के मन में बेईमानी आने के कारण वह पीड़ित की धनराशि लेकर भाग गया था. पीड़ित द्वारा अभियुक्त की काफी तलाश करने के उपरांत भी जब वह नही मिला तो उसने थाना सैक्टर-58 मुकदमा दर्ज कराया. अब जाकर उसकी गिरफ्तारी की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप