ETV Bharat / city

नूंह: खेतों में काम कर रहे व्यक्ति की हत्या, पुलिस जांच जारी - delhi news

नूंह के गोहाना गांव में खेतों में काम कर रहे एक युवक की गांव के हीं पांच लोगों ने हत्या कर दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

youth-murder-in-gohana-village-in-nuh
खेतों में काम कर रहे व्यक्ति की हत्या
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 1:14 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: नगीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोहाना गांव में खेतों में काम करने गए एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए 5 लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है.

खेतों में काम कर रहे व्यक्ति की हत्या

जानकारी के अनुसार नगीना पुलिस को दी गई शिकायत में रजा हसन ने कहा कि उसका बेटा खालिद उसकी पत्नी नसीमा, दो भाभी व उसका बड़ा बेटा याहया अपने खेत में काम करने के लिए शिकरावा रोड पर सुबह करीब 8:30 बजे गए थे.

उसके बाद खेत पर काम करते समय उनको अपने ट्यूबवेल के आसपास कुछ लोग दिखाई दिए. खालिद अपने बड़े भाई याहया को कह कर गया कि मैं ट्यूबवेल की तरफ जा कर देखता हूं. उसके बाद खालिद वापस नहीं लौटा खालिद की पत्नी उसकी दो भाभी बड़े भाई अपने खेती-बाड़ी के काम में लगे हुए थे. उसके कुछ घंटे बाद तक ही बन 12:30 बजे किसी व्यक्ति ने कीचड़ में औंधे मुंह पड़े हुए व्यक्ति का शव देखा और इसकी सूचना गांव में जाकर दी. गांव के मस्जिदों में इसका ऐलान हुआ. तो भीड़ जंगल में काम कर रहे परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.

जब घटनास्थल पर पहुंचकर औंधे मुंह की कीचड़ में सने हुए व्यक्ति को सीधा किया गया, तो उसकी पहचान खालिद पुत्र रजा हसन के रूप में की गई. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उन्होंने उसी दौरान साबिर व खालिद पुत्रान हसन ,हारुन पुत्र सलमु, मुन्फेद पुत्र बसरू,सरफू पुत्र इसराइल निवासियान गोहाना को उधर से आते हुए देख लिया.

परिवार के लोगों का कहना है कि खालिद की हत्या की गई है और हत्या में गांव के पांच व्यक्ति शामिल हैं. पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि खालिद की हत्या किसने की और किस तरह की, लेकिन अब खालिद इस दुनिया में नहीं है और उसकी मौत कई सवाल खड़े कर गई है. जिसकी तलाश पुलिस विभाग को करनी है. पुलिस विभाग इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

नई दिल्ली/नूंह: नगीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोहाना गांव में खेतों में काम करने गए एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए 5 लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है.

खेतों में काम कर रहे व्यक्ति की हत्या

जानकारी के अनुसार नगीना पुलिस को दी गई शिकायत में रजा हसन ने कहा कि उसका बेटा खालिद उसकी पत्नी नसीमा, दो भाभी व उसका बड़ा बेटा याहया अपने खेत में काम करने के लिए शिकरावा रोड पर सुबह करीब 8:30 बजे गए थे.

उसके बाद खेत पर काम करते समय उनको अपने ट्यूबवेल के आसपास कुछ लोग दिखाई दिए. खालिद अपने बड़े भाई याहया को कह कर गया कि मैं ट्यूबवेल की तरफ जा कर देखता हूं. उसके बाद खालिद वापस नहीं लौटा खालिद की पत्नी उसकी दो भाभी बड़े भाई अपने खेती-बाड़ी के काम में लगे हुए थे. उसके कुछ घंटे बाद तक ही बन 12:30 बजे किसी व्यक्ति ने कीचड़ में औंधे मुंह पड़े हुए व्यक्ति का शव देखा और इसकी सूचना गांव में जाकर दी. गांव के मस्जिदों में इसका ऐलान हुआ. तो भीड़ जंगल में काम कर रहे परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.

जब घटनास्थल पर पहुंचकर औंधे मुंह की कीचड़ में सने हुए व्यक्ति को सीधा किया गया, तो उसकी पहचान खालिद पुत्र रजा हसन के रूप में की गई. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उन्होंने उसी दौरान साबिर व खालिद पुत्रान हसन ,हारुन पुत्र सलमु, मुन्फेद पुत्र बसरू,सरफू पुत्र इसराइल निवासियान गोहाना को उधर से आते हुए देख लिया.

परिवार के लोगों का कहना है कि खालिद की हत्या की गई है और हत्या में गांव के पांच व्यक्ति शामिल हैं. पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि खालिद की हत्या किसने की और किस तरह की, लेकिन अब खालिद इस दुनिया में नहीं है और उसकी मौत कई सवाल खड़े कर गई है. जिसकी तलाश पुलिस विभाग को करनी है. पुलिस विभाग इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.