नई दिल्ली/गुरुग्राम: दिल्ली एनसीआर गुरुग्राम के पालम विहार के अन्नपूर्णा मार्केट स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को काटने का प्रयास किया गया. हेलमेट और मास्क पहन कर आए दो युवकों ने गैस कटर की मदद से एटीएम काटने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब होने पर दोनों फरार हो गए.
एटीएम में लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई. बुधवार को पालम विहार थाना पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
कटर से एटीएम काटने की कोशिश
दरअसल, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात के मुताबिक मंगलवार सुबह 5:30 बजे एटीएम में दो युवक आए. एक ने हेलमेट जबकि दूसरे ने मास्क पहना हुआ था. एटीएम केबिन में दाखिल होते ही एक आरोपी ने मशीन से छेड़छाड़ करते हुए कटर से मशीन को काटने का प्रयास किया. जबकि उसका दूसरा साथी निगरानी रखता हुआ दिखाई दिया. कुछ देर बाद कटर मशीन चलाने के बाद आरोपी फिर से मशीन से छेड़छाड़ करने लगे, लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर मशीन को क्षतिग्रस्त हालत में छोड़कर फरार हो गए.
एटीएम में नहीं कोई सुरक्षाकर्मी
वारदात के कई घंटे बाद बैंक कर्मियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपियों से मशीन कट नहीं पाई. इसलिए वो फरार हो गए. जांच में ये भी पाया गया कि एटीएम में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि आरोपियों ने रेकी करने के बाद इस एटीएम को चुना. थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल चुकी है. उसी के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.