नई दिल्ली/नूंह : जिला में दोहा तोड़िया पर ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी ने मोटरसाइकिल पर सवार मोहम्मद बास की दो महिलाओं और एक बच्ची को कुचल दिया, जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट की और सड़क पर जाम लगा दिया.
भीड़ के गुस्से को देखते हुए कुछ ग्रामीणों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया. ढाई-तीन घंटे के बाद जब भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो कमरे में बंद पुलिसकर्मियों को सुरक्षित निकाला गया.
ये भी पढ़िए: ETV BHARAT से बोले डीयू के कार्यवाहक कुलपति, 'प्रवेश प्रक्रिया में होंगे बड़े बदलाव'
फिरोजपुर झिरका के डीएसपी शमशेर सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम करे लिए जिला अस्पताल मांडी खेड़ा भेज दिया है. वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.